बीज निगम अध्यक्ष ने कलेक्टर, एसपी से की बात
महासमुंद। छग राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम के अध्यक्ष केबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त अग्नि चंद्राकर से बुधवार को यहां सर्किट हाउस में जिले के कलेक्टर नीलेश क्षीरसागर और पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने सौजन्य मुलाकात की। इस दौरान किसान, मजदूर और कानून व्यवस्था के मुद्दों पर चर्चा भी हुई। फेडरेशन में सालों से काम कर रहे श्रमिकों ने निगम अध्यक्ष श्री चंद्राकर के माध्यम से अपनी चिंताएं और मांगें कलेक्टर और फेडरेशन के अधिकारियों के समक्ष रखी। श्री चंद्राकर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि श्रमिकों का अहित नहीं होना चाहिए। वहीं कोडार जलाशय से सिंचाई के लिए पानी छोड़ने की मांग को लेकर पहुंचे नांदगांव क्षेत्र के किसानों की बात प्रमुखता से रखी गई। बताया गया कि वर्षा की कमी की वजह से खेत सूखने लगे हैं, सिंचाई के लिए कोडार जलाशय से पानी छोड़ना अब जरूरी हो गया है, ताकि खेती कार्यों को गति मिल सके। निगम अध्यक्ष श्री चंद्राकर ने नवागत पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल से चर्चा करते हुए आम जनता के बीच पुलिस की बेहतर छवि गढ़ने, नशीली वस्तुओं से संबंधित अवैध कारोबार पर अंकुश और आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम के लिए प्रभावी कार्रवाई निरंतर जारी रखने की बात कही।