महासमुंद टाइम्स

स्व. हेमंत राठौर की स्मृति में वरिष्ठ पत्रकारों का किया गया सम्मान

महासमुंद। कल 11जुलाई को महासमुंद प्रेस क्लब में पत्रकार उत्तरा विदानी और प्रज्ञा चौहान ने स्व. हेमंत राठौड़ की स्मृति में जिले के ख्यातिनाम दीर्घकालिक पत्रकारों का सम्मान किया। इस दौरान दिवंगत पत्रकार हेमंत राठौर और ललित तारक के अलावा पत्रकारिता धर्म को आजीवन निभा रहे रामकुमार तिवारी सुमन, राजेश शर्मा, संजय डफले, सालिक राम कन्नोजे और बाबूलाल साहू को शाल, श्रीफल और सम्मान पत्र भेंट किया गया। समारोह में दिवंगत साथी हेमंत राठौड़ का सम्मान लेने उनके अग्रज एडवोकेट भूपेन्द्र राठौड़ और ललित तारक का सम्मान लेने आशा तारक पहुंचे थे।
इस दौरान भूपेन्द्र राठौड़ ने कहा कि मनुष्य कभी मरता नहीं, केवल शरीर नाशवान है। अपने कामों और व्यवहार से हेमंत और ललित हमेशा जिंदा रहेंगे।
8गौरतलब है कि सम्मान प्राप्त सभी दीर्घकालिक पत्रकार हैं और आज भी विभिन्न अखबारों के बैनर तले समाज को नई दिशा देने का काम बखूबी निभा रहे हैं। कल समारोह में उन्होंने नये पत्रकारों को पत्रकारिता की बारीकियां सिखाई। उनकी इच्छा है कि महासमुंद प्रेस क्लब में एक सुंदर सा पुस्तकालय हो, यहां समय समय पर पत्रकारिता से सम्बंधित कार्यशाला आयोजित हो और जिले में खोजी पत्रकारिता का दौर जारी रहे।
समारोह में उपस्थित प्रेस क्लब के अध्यक्ष आनंद साहू ने कहा कि वरिष्ठ साथियों के मंशानुरूप आने वाले समय में काम होगा। उन्होंने कहा कि हमारे दिवंगत साथियों का पत्रकार बिरादरी और जिले के लोगों के हित में किए गए काम हमेशा वंदनीय है। कार्यक्रम में जसवंत पवार, संजय महंती, केपी साहू, प्रभात महंती, बिपिन दुबे, विजय चौहान, दिनेश पाटकर, आशीष साहू, देवीचंद राठी, लक्ष्मीनाथ चंद्राकर, सोहैल खान, भरत यादव, संजय यादव सहित तमाम पत्रकार मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन उत्तरा विदानी और ललित मानिकपुरी ने तथा आभार व्यक्त महासचिव रवि विदानी ने की।

Ravindra Vidani

सम्पादक रविन्द्र विदानी 7587293387, 9644806708

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!