महासमुंद टाइम्स

महाविद्यालय परीसर में वृक्षारोपण कर विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया

महासमुन्द। आज 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस के पर शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय महासमुंद में प्राचार्य डॉ. ज्योति पांडेय के आदेशानुसार अधिकारीयों व कर्मचारियों द्वारा महाविद्यालय परीसर में वृक्षारोपण कर विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य प्रो. एस बरवा, डॉ. मालती तिवारी, डॉ. दुर्गावती भारतीय, डॉ. ई. पी. चेलक, प्रो. अजय कुमार राजा, प्रो. सीमारानी प्रधान, प्रो. प्रदीप कन्हेर, प्रो. सरस्वती सेठ,  राजेश शर्मा, वेद देवांगन,  कुंदन देवांगन,  दिनेश सिन्हा,अतिथि व्याख्याता परवीन करीम, प्राची गुप्ता, गुप्तेश नामदेव, मधु वर्मा, मुकेश पेंदरिया उपस्थित रहे। इसी अवसर पर महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवकों द्वारा डॉ मालती तिवारी रासेयो जिला संगठक जिला महासमुंद के निर्देशन एवं कार्यक्रम अधिकारी अजय कुमार राजा व  राजेश्वरी सोनी के मार्गदर्शन में अपने अपने घरों में वृक्षारोपण किया गया, साथ ही पर्यावरण को संरक्षित रखने का संकल्प लिया । रासेयो स्वयंसेवक प्रकाशमणि साहू, सुशील निषाद, जागेश साहू द्वारा ग्राम कुकराडीह में स्वयंसेवक भूपेंद्र साहू, तिलकचन्द साहू, प्रीतम साहू, देवेंद्र साहू, रूपलाल साहू द्वारा ग्राम भोरिंग में, पुलस्त साहू द्वारा ग्राम खुटेरी में , मेघराज साहू द्वारा ग्राम मुस्की में वृक्षारोपण कर इस कार्यक्रम को सफल बनाया । कार्यक्रम अधिकारी अजय कुमार राजा ने बताया कि इस बार विश्व पर्यावरण दिवस 2021 इकोसिस्टम रिस्टोरेशन थीम के साथ मनाया जा रहा है । पर्यावरण में फैला प्रदूषण धीरे धीरे वैश्विक संकट बनते जा रहा है, इसके खिलाफ लोगों को जागरूक करने के लिए ही इस दिन की शुरुवात की गई । प्रदूषण से पृथ्वी से लेकर वायुमंडल व इस पर रहने वाले सभी जीव जंतुओं के अस्तित्व पर खतरा मंडराने लगा है । वनों की अनियंत्रित कटाई इसका मुख्य कारण है , जिसके परिणाम स्वरूप बढ़ते ग्लोबल वार्मिंग, चक्रवात, बाढ़, तूफान आदि का खतरा दुनिया पर मंडरा रहा है । वैज्ञानिक व पर्यावरणविद् लगातार इसे लेकर लोगों को जागरूक होने की सलाह दे रहे हैं, ऐसे में सभी को जरूरत है पौधा रोपण करने की, यदि एक वृक्ष हम काटते है तो अपने लिए न सही अपनी आने वाले पीढ़ी के लिए सैकड़ों पौधे लगाए।

Ravindra Vidani

सम्पादक रविन्द्र विदानी 7587293387, 9644806708

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!