शकुंतला फाउंडेशन ने बापू की कुटिया में मनाया सावन उत्सव
रायपुर। छत्तीसगढ़ की सामाजिक संस्था शकुंतला फाउंडेशन छत्तीसगढ़ ने कलेक्टर परिसर गार्डन में स्थित बापू की कुटिया में सावन उत्सव वरिष्ठों के साथ मनाया। इस आयोजन में नब्बे वर्षीय माताओं के साथ सभी महिलाओं ने आकषर्क प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में सुमधुर भजन व गीत और शानदार नृत्य की प्रस्तुति रही साथ ही अन्य मनोरंजक खेल का भी समावेश रहा सभी विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया ।सावन उत्सव में सभी महिलाओं को निःशुल्क मेंहदी संस्था द्वारा लगाई गई मेंहदी आंकाक्षा गजपाल द्वारा लगाई गई । सभी वरिष्ठजनों का सम्मान भी किया गया। सावन क्वीन प्रतियोगिता की विजेता डाक्टर अनुश्री पाठक रही कार्यकम की जज समाजसेवी कांउसलर श्रीमती सोनल शर्मा रही। आयोजन को सफल बनाने में संस्था संरक्षिका श्रीमती शकुंतला देवी, संस्थापिका स्मिता सिंह, पदमा घोष, हासी बेनर्जी, सुषमा बग्गा, अपर्णा चाणक्य, वैभव गुप्ता की विशेष योगदान रहा । सभी ने उत्सव सावन पर्व आयोजित करने के लिए शकुंतला फाउंडेशन छत्तीसगढ़ की सराहना की