महासमुंद टाइम्ससामाजिक

शकुंतला ने सामाजिक क्षेत्र में काम करने वालों को आदिशक्ति सम्मान ने नवाज़ा

पाहंदा कुम्हारी में होगा वृद्धाश्रम निर्माण

रायपुर। आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर शकुंतला फाउंडेशन छत्तीसगढ़ ने वृंदावन हॉल में समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट सेवा कार्य कर रहे समाज सेवियों का सम्मान किया गया। आदिशक्ति सम्मान बुजुर्गो के लिए शकुंतला फाउंडेशन छत्तीसगढ़ द्वारा बनाए जा रहे पाहंदा कुम्हारी में वृद्धाश्रम निर्माण सहायतार्थ आयोजित था।

समारोह के मुख्य अतिथि विधायक व पूर्व आईएएस  नीलकंठ टेकाम, अध्यक्षता सहाय अस्पताल डायरेक्टर व छालीवुड अभिनेता अजय सहाय, विशिष्ट अतिथि समाजसेवी शकुंतला देवी,अपर आयुक्त आदिवासी विकास आनंद सिंह, भाजपा प्रवक्ता गौरीशंकर श्रीवास, एल्डरमैन  रतना नारमदेव महिला , संस्था अध्यक्ष स्मिता सिंह टी आई सुजाता दास दुर्ग , प्रोफेसर प्रतिभा मिश्रा थे। 150 से अधिक प्रतिभागी सम्मानित हुए। आयोजन को सफल बनाने में गोविन्द अग्रवाल, महेश दुबे, अमर पाल,पदमा घोष, संस्था सचिव संजना सिंह सुषमा बग्गा, हासी बैनर्जी अनुश्री पाठक, सुभदा पाठक,, अपर्णा चांडक, डाक्टर अभिषेक मिश्रा माया तिवारी, डाक्टर आरती साठे, गायत्री, मनीष अग्रवाल वैभव गुप्ता संस्था सदस्यों का विशेष सहयोग रहा।

Ravindra Vidani

सम्पादक रविन्द्र विदानी 7587293387, 9644806708

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!