भेड़ बकरियों की तरह हो गए है, बेरोजगार युवक, कौन है युवक के मौत लिए ज़िम्मेदार
महासमुन्द। पिथौरा थाना क्षेत्र के ग्राम लहरौद के अंडर ब्रिज के पास एक स्वराज माजदा 709, ओवर टेक करने के चक्कर में ट्रक को टक्कर मार अनियंत्रित होकर पलट गई। वाहन में सवार 12 लोगों में से एक की मौत हो गई है और 7 व्यक्ति घायल हो गये है जिनका इलाज पिथौरा के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में कराया जा रहा है। घटना की जानकारी मिलने पर जिला प्रशासन के अधिकारी स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचे। स्वराज माजदा के ड्राईवर और कंडक्टर मौके से फरार हो गये हैं।
गौरतलब है कि आज सुबह लगभग 11 बजे रायगढ़ से एक मालवाहक वाहन जिसमें 12 व्यक्ति सवार होकर रायगढ़ से राजनांदगांव जा रहे थे। पिथौरा थाना क्षेत्र के लहरौद ग्राम के पास वाहन सीजी 04 एमके 3222 अपने सामने से जा रही ट्रक को ओवर टेक करने के चक्कर में वाहन की रफ्तार बढ़ा दी और अनियंत्रित होकर ट्रक को टक्कर मारते हुए पलट गई। वाहन में सवार सभी 12 व्यक्ति बिजली मैकेनिक हैं जो काम करने राजनांदगांव जा रहे थे। स्वराज माजदा के पलटने से वाहन में सवार 8 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये। जिन्हें पिथौरा पुलिस की मद्द से तत्काल स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया गया जहां एक युवक यशवंत सिदार बरमकेला रायगढ़ निवासी की मौत हो गई है।
आज सुबह पिथौरा थाना क्षेत्र में दुर्घटना में हुई मौत ने ये साबित कर दिया है कि पढ़े लिखे बेरोजगारों की यहां कोई कीमत नहीं रह गई है। बिजली ठेकेदार की गैर जिम्मेदाराना हरकत की वजह से बेरोजगार युवकों को स्वराज माजदा जैसे मालवाहक में सवारी करनी पड़ी और जान देनी पड़ी। मालवाहक वाहनों में यात्री भरकर लेना माना है। बावजूद इसके सवारी भर कर ले जाया जा रहा है। शासन प्रशासन मूकबधिर बने है। इनकी लापरवाही के चलते एक गरीब परिवार के चिराग हमेशा के लिए बूझ गया है।