सामाजिक

इंद्रधनुष सम्मान से सम्मानित हुए एसपी प्रफुल्ल कुमार ठाकुर

महासमुन्द। पुलिस महानिदेशक दुर्गेश माधव अवस्थी ने महासमुंद जिले में विगत वर्ष 2020-21 में कोरोना लॉक डाउन जैसे महामारी में ड्यूटी के दौरान अपराध रोकथाम, अन्तर्राजिय गिरोह को पकड़ने एवं पूरे राज्य में सबसे अधिक गांजा,अवैध ब्राउन शुगर व नशीली टेबलेट,नशीला सिरप ,अन्य कैप्सूल आदि की तस्करी रोकने में सफलता अर्जित करने पर पुलिस महानिरीक्षक रायपुर आनंद छाबड़ा एवं जिला महासमुंद के पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर की तारीफ की एवं बधाई दी। उन्हें इंद्रधनुष सम्मान से सम्मानित किया।

महासमुंद जिले में पदस्थ अन्य अधिकारी कर्मचारी, जिसमें साइबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक संजय सिंह राजपूत,थाना सिंघोडा प्रभारी उपनिरीक्षक चंद्रकांत साहू,जिला विशेष शाखा प्रभारी प्रदीप मिंज व प्रधान आरक्षक मीनेश ध्रुव साइबर सेल,आरक्षक संदीप भोई साइबर सेल,आरक्षक रवि यादव साइबर सेल, आरक्षक संतोष साँवरा थाना कोमाखान,आरक्षक डेविड चंद्राकर थाना कोमाखान, आरक्षक श्रीकांत भोई थाना सिंघोड़ा,आरक्षक सुधीर बेहरा थाना सिंघोडा को भी इंद्रधनुष सम्मान से पुलिस महानिदेशक  दुर्गेश कुमार अवस्थी द्वारा सम्मानित किया गया। महासमुंद पुलिस द्वारा कुल 107 प्रकरण में 185 आरोपी की गिरफ्तारी कर 69.58 क्विंटल गाँजा कीमती लगभग 10 करोड़ रुपये व 56.500 किलोग्राम वजनी गाँजा का पौधा एवम 730 ग्राम ब्रॉउन शुगर कीमती 1.56 करोड़ रुपये व अलग अलग नशीला दवाई ,सिरप, टेबलेट जब्त कर पूरे राज्य में शीर्ष पर है। कार्यक्रम में  विवेकानंद सिन्हा पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज,रतनलाल डांगी पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज,संतोष सिंह पुलिस अधीक्षक रायगढ़, प्रफुल्ल कुमार ठाकुर पुलिस अधीक्षक महासमुंद, विमल बैंस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बेमेतरा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा, जिला रायगढ़ डीएसपी पितांबर पटेल आदि उपस्थित थे।

Ravindra Vidani

सम्पादक रविन्द्र विदानी 7587293387, 9644806708

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!