2018 के बाद से प्रदेश में खेल गतिविधियां व खेल विकास रूका
महासमुंद। महासमुंद सहित पूरे प्रदेश में खिलाड़ियों के साथ हो रहे भेदभाव और खिलाड़ियों की स्थिति में सुधार लाने के लिए शहर के खिलाड़ी योगेश्वर चंद्राकार ने नेता प्रतिपक्ष से मुलाकात कर जिले और प्रदेश के खिलाड़ियों की स्थिति से अवगत कराते हुए। खिलाड़ियों के हित में मांग की है। जारी विज्ञप्ति में योगेश्वर चंद्राकार ने कहा है कि आज पूरे विश्व मे खेलो को और खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने के लिए अनेक प्रकार की कोशिशें की जा रही है और खिलाडियों का उत्साहवर्धन किया जा रहा है। लेकिन ठीक इसके विपरीत छत्तीसगढ़ में खेलो के प्रति सरकार अपनी जिम्मेदारी समझ ही नही रही है । 2018 में कांग्रेस सरकार आने के बाद प्रदेश में खेल गतिविधियां व खेल विकास रुका हुआ है ।केंद्र सरकार द्वारा लगातार हर वर्ष 29 अगस्त को खेल दिवस के अवसर पर राज्य के उत्कृष्ट खिलाड़ियों को पुरस्कृत करती है लेकिन वर्तमान प्रदेश कांग्रेस सरकार नही दे रही हैै
।इन्ही सभी बातों को लेकर के योगेश्वर चंद्राकर ने प्रदेश के खिलाडियो के संबंध में छत्तीसगढ़ नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल से मुलाकात की व प्रदेश में व्यापत खेल समस्या के बारे में उन्हें अवगत कराया,जिसमे प्रमुख रूप से राज्य खेल अलंकरण, स्कूल नेशनल खेल, व्यायाम शिक्षक भर्ती, शासकीय सेवा में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को प्रोत्साहन,राज्यस्तरीय स्कूल खेलो में पुनः जोन की संख्या बढ़ाने,राज्य खेल विकास प्राधिकरण के विषय पर चर्चा हुई, जिसमे नारायण चंदेल ने अपनी सहमति जताई है। साथ ही चल रहे विधानसभा सत्र में मुद्दे को भी रखने पर सहमति प्रदान की।