महासमुंद टाइम्स

रेत घाट पर बाहुबलियों का कब्जा…आधीरात जमकर हुई मारपीट

महासमुंद। जिले में छत्तीसगढ़ के मुख्य मंत्री विष्णु देव साय की बातों की धज्जियां उड़ाई जा रही है। लगातार राज्य सरकार द्वारा अवैध रेत परिवहन पर अंकुश लगाने के लिए जिला कलेक्टर और खनिज विभाग को हिदायत दी जा रही है बावजूद इसके महासमुंद जिले में रेत का अवैध परिवहन जिला प्रशासन रोक पाने में अब तक नाकाम नजर आ रही है।

अंधेर नगरी चौपट राजा, टके सेर भाजी टके सेर खाजा..ऐसा है महासमुंद का जनपद

गौरतलबक है कि महासमुंद जिले के मुडीयाडीह रेत घाट पर कुछ बाहुबली रेत ठेकेदारों द्वारा अवैध रूप से रेत का परिवहन किया जा रहा था। इस बात को लेकर रेतघाट के संचालक के बीच जमकर विवाद हो गया हुआ। मुडीयाडीह रेत घाट सौरभ चंद्राकर के नाम से अनुबंधित हैं लेकिन इस रेट घाट में पुष्कर नामक व्यक्ति द्वारा अवैध रूप से चैन माउंटेन और हाइव ट्रक से बिना किसी सरकारी अनुमति के रेत का अवैध परिवहन पिछले एक से किया जा रहा है। मामले की शिकायत खनिज विभाग को की गई लेकिन खनिज विभाग ने घाट संचालक की कोई मदद नहीं है ऐसा बताया जा रहा है।

ठगी के मामले में तुमगांव पुलिस की सुस्ती की क्या है वजह…एक माह में भी नहीं हुआ आरोपी गिरफ्तार

महासमुंद जिले से होकर गुजरने वाली महानदी के तट पर लगातार अवैध रेत का परिवहन किया जा रहा है। सैकड़ों शिकायतों के बाद भी अवैध रेत घाट जिले भर में संचालित हो रहे हैं। अवैध रेत घाट पर रोक लगाने के लिए जिले के प्रभारी मंत्री दयालदास बघेल ने तक जिले के अधिकारियों को हिदायत दी थी बावजूद इसके अवैध रेत घाट का परिवहन बदस्तूर जारी है।

गांजा तस्करी में बरामद इनोवा कार का महासमुंद से कनेक्शन? पुलिस की जांच से होगा पर्दाफाश

आज मुड़ियाडीह रेत घाट पर ग्रामीण लामबंद होकर रेत घाट में पकड़े चैन माउंटेन और हाइव को खनिज विभाग के सुपुर्द करने ग्रामीणों ने खनिज विभाग के अधिकारियों को सुबह आज बुलवाया है। खनिज विभाग के अधिकारी सुबह आज रेत घाट पहुंच गए हैं।

Ravindra Vidani

सम्पादक रविन्द्र विदानी 7587293387, 9644806708

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!