पंचशील वार्ड से सुपोषण चौपाल का हुआ शुभारंभ
महासमुंद। छत्तीसगढ़ राज्य सरकार के मंशा अनुरूप आज शहर के वार्ड नंबर 26 पंचशील वार्ड के आंगनबाड़ी में सुपोषण चौपाल आयोजन की शुरुआत की गई। इस अवसर पर वार्ड के पार्षद मनीष शर्मा, पूर्व पार्षद शुभ्रा शर्मा, परियोजना अधिकारी शैल नाविक, पर्यवेक्षक शीला प्रधान उपस्थित थे। आज के इस सुपोषण चौपाल के विषय में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सुधा रात्रे व शीला प्रधान ने उपस्थित वार्ड के नागरिकों को जानकारी देते हुए बताया कि यह सुपोषण चौपाल छत्तीसगढ़ राज्य सरकार की मंशा अनुरूप महिला बाल विकास के माध्यम से पूरे प्रदेश के आंगनबाड़ी में इसका आयोजन किया जाता है। राज्य सरकार प्रदेश के सभी गर्भवती महिलाओं को और उनसे जन्म लेने वाले बच्चे की स्वस्थ का ध्यान रखने की जिम्मेदारी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को दी गई है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा गर्भवती माताओं का रजिस्ट्रेशन कर गर्भधारण से लेकर बच्चे के जनक तक जच्चा बच्चा का ख्याल रखा जाता है। जिसने गर्भवती महिलाओं को टीकाकरण के दिन टीकाकरण के साथ फोलिक एसिड की दवा दी जाती है। जिससे गर्भ में पल रहे बच्चे की मानसिक स्थिति मजबूत होती है। इसके अलावा पूरे 9 माह आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा सभी गर्भवती महिलाओं के घर जा कर आहार किस तरह से करना है सहित सभी जानकारी उपलब्ध कराई जाती है। आज के इस सुपोषण चौपाल के आयोजन अवसर पर वार्ड के कीर्ति परोहा, गोल्डी चंद्राकार, सरोजनी मानिकपुरी, उर्वशी दीवान, चांदनी पटेल, तामेश्वरी सहिस, सुरभि गुप्ता सहित सहायिका उषा बघेल उपस्थित थी।