दिव्यांगजनों को समाज कल्याण विभाग द्वारा कृत्रिम अंग सहायक उपकरण प्रदाय
महासमुंद। समाज कल्याण विभाग के उप संचालक संगीता सिंह ने बताया कि कृत्रिम सहायक अंग वितरण अंतर्गत विभिन्न जनपद पंचायतों एवं जिला मेडिकल बोर्ड में आयोजित शिविर तथा जिला चिकित्सालय में मितानिनों के द्वारा चिन्हांकित दिव्यांगजनों को समाज कल्याण विभाग द्वारा कृत्रिम अंग सहायक उपकरण प्रदाय किया गया। इनमें 5 दिव्यांगजनों को व्हील चेयर एवं एक दिव्यांग को श्रवण यंत्र प्रदान किया गया। इनमें विकासखण्ड महासमुंद के ग्राम बोडरा निवासी रुचि बरिहा, बरेकेल निवासी कृष्णा टंडन, परसाडीह के टार्जन मन्नाडे, जोगीडीपा के डोमन कुमार ध्रुव एवं यश कुमार को व्हील चेयर तथा विकासखण्ड बसना के ग्राम तिलाईदादर के रोहन बरिहा को श्रवण यंत्र प्रदान किया गया। इन दिव्यांजनों ने राज्य शासन के कृत्रिम अंग सहायक उपकरण प्रदाय योजना के बारे में बताया कि शासन द्वारा सभी वर्गों के हितों के लिए विभिन्न प्रकार की जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित की गई हैं उनमें से यह एक है। हम जैसे दिव्यांगजनों के सहयोग के लिए योजना काफी लाभकारी है तथा हमारें जैसे सैकड़ों लोगों को समाज में अन्य व्यक्ति की तरह विभिन्न प्रकार के गतिविधियांे को आसानी से करने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निर्वाह करता है। उन्होंने कृत्रिम अंग सहायक उपकरण मिलने पर राज्य शासन, जिला प्रशासन तथा समाज कल्याण विभाग को धन्यवाद ज्ञापित किया है। इस दौरान समाज कल्याण विभाग के अधिकारी-कर्मचारी संजय पाण्डेय, विजय सिन्हा, वृन्दावन पटेल, ए.पी. द्विवेदी, उमाशंकर ठाकुर, दुष्यंत जगत उपस्थित थे।
क्रमांक/39/3144