संदेही जालिम पति ने की थी पत्नी की हत्या
महासमुंद। पुलिस को गुमराह करने की नियत से झूठी कहानी बनाकर हत्या को दुर्घटना का रूप देने वाला है हत्यारा पति पुलिस के शिकंजे में। हत्यारा पति पत्नी के चरित्र पर संदेह करता था और इसी संदेह की आग में जल रहे पति ने अपनी मासूम पत्नी की पहाड़ से ढकेल कर हत्या कर दी। पत्नी की हत्या करने की नियत से खल्लारी माता के पहाड़ों में खल्लारी मां के दर्शन कराने के लिए हत्यारा पति अपनी पत्नी को लेकर आया था।
मामले का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने बताया कि महासमुंद जिले के प्रसिद्ध मंदिर माता खल्लारी के पहाड़ों में गिरकर एक महिला की हुई 7 नवंबर को मौत होने की रिपोर्ट खल्लारी पुलिस थाना में दर्ज कराया गया था। महिला की मौत की जो कहानी पुलिस को बताई गई थी, वह कहानी खल्लारी पुलिस के गले नहीं उतरी । खल्लारी पुलिस मामले को संदेहास्पद मान कर मामले की जांच पड़ताल शुरू की तो मामला चौकाने वाला निकला।महिला की मौत की जो कहानी पति ने सुनाई थी वह पूरी की पूरी झूठी निकली और पति ही निकला पत्नी का हत्यारा। पत्नी के चरित्र पर संदेह करने वाले पति ने पहाड़ से धक्का देकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी थी।
गौरतलब है कि हत्यारे पति ने सुनियोजित तरीके से प्लान बना कर अपनी पत्नी मृतिका चित्रलेखा को 6 नवंबर को उसके मायके कुमारपारा महासमुंद लेकर आया दूसरे दिन सुबह 7 नवंबर को भीमखोज खल्लारी माता के दर्शन करने के बहाने पत्नी को खल्लारी मंदिर लेकर जाने की इच्छा जाहिर की और हत्यारे पति ने किसी को हत्या का शक ना हो इस लिहाज से साथ में अपनी भांजी और एक व्यक्ति को साथ लेकर मंदिर पहुंचा। माता के दर्शन किए और फिर पहाड़ों से नीचे कुछ दूर सीढ़ीयों से उतरे। साथ में गए भांजी और एक साथी एवं मृतिका थक कर जैसे ही विश्राम करने बैठे तभी हत्यारा पति मौका देख कर पत्नी को भीम पैर के पास पहाड़ में फोटो खींचने के बात कह कर अपनी पत्नी को जबरदस्ती पहाड़ के ऊपर लेकर गया और पहाड़ों से पत्नी को धक्का दे दिया और तत्काल वापस सीढ़ीयों पर बैठे अपने भांजी और एक अन्य व्यक्ति के पास पहुंच कर कहानी बनाने लगा के चित्रलेखा चक्रधारी कहीं पहाड़ों में गिर कर खो गई है। घटना दिनांक को आरोपी सोनूराम चक्रधारी ने 3बजे दोपहर को अपने ससुराल फोन कर जानकारी दी कि उसकी पत्नी पहाड़ों में सेल्फी लेते कहीं गिर गई है और नही मिल रही है। घटना की सूचना पा कर मृतिका का भाई वीरेंद्र अपने दोस्त रतन चक्रधारी के साथ घटना स्थल पहुंच कर अपनी बहन को खोजने लगा। तभी वीरेंद्र को मृतिका पहाड़ी के बीच पड़ी नजर आई । जैसे तैसे कर वहां पहुंचा तो अपनी बहन की मृत अवस्था में पाया। खल्लारी पुलिस ने इस अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर हत्या की धारा 302 का अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।