महासमुन्द। रसोइया संघ ने अपने विभिन्न मांगों को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौपा कर मांग करते हुए कहा है कि वैश्विक महामारी कोरोना के दौरान जिले में तीन रसोइया काम करने वाली महिला की मौत हो गई है। जिले की लगभग 350 रसोइए आज भूखे मरने की स्थिति में है। रसोइया संघ की जिला अध्यक्ष नीलू ओगरे ने आगे कहा कि कोरोना काल मे मृत महिलाओं को सरकार के तरफ से उनके परिवार को किसी भी तरह की आर्थिक मदद नहीं कि गई है, ना ही उसके परिवार को अनुकंपा नियुक्ति दी जा रही है। रसोइया का काम करने वाली महिलाएं इस बढ़ती महंगाई में 12 सौ रुपए मासिक वेतन में भी जीने के लिए मजबूर है। आज के युग मे 12 सौ रुपए में कैसे जिया जा सकता है। महिलाएं की माली स्थिति दिन प्रति दिन खराब हो रही है। शासन प्रशासन रसोइया का काम करने वालो को दिए जाने वाले मानदेय को भी प्रति माह नहीं दिया जा रहा है।
जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौपते हुए रसोइया संघ ने मांग की है कि 12 सौ मासिक वेतन को बढ़ा कर 4 हजार किया जाय। साथ ही कोरोना काल मे जिले में मृत महिलाओं के परिवार को शासन आर्थिक मदद करे साथ ही उनके परिवार के एक सदस्य को अनुकंपा नियुक्ति दी जाए।