महासमुंद टाइम्स

सिरपुर महोत्सव में उड़ेगी छत्तीसगढ़ी संस्कृति की महक

महासमुंद। सुप्रसिद्ध ऐतिहासिक नगरी सिरपुर में माघ पूर्णिमा के अवसर पर तीन दिवसीय सिरपुर महोत्सव 24 से 26 फरवरी तक आयोजित होगा। तीनों दिन ख्याति प्राप्त एवं स्थानीय कलाकारों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जाएगी। सांस्कृतिक संध्या प्रतिदिन दोपहर 3ः30 बजे से शुरू होकर रात्रि 10 बजे तक आयोजित होगा।

प्रथम दिवस शुभारम्भ अवसर पर शनिवार 24 फरवरी को आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम दोपहर 3ः30 से 4 बजे तक जय गौरी गौर सुआ नृत्य छपोराडीह सिरपुर द्वारा सुआ नृत्य, शाम 4 बजे से 6 बजे तक लोक महक पचपेड़ी द्वारा लोक कला मंच की प्रस्तुति होगी। शाम 6 बजे से 6ः30 बजे तक सिरपुर महोत्सव का उद्घाटन होगा। शुभारम्भ समारोह के पश्चात शाम 6ः30 बजे से रात्रि 8 बजे तक अंचल के प्रख्यात लोक कला मंच रंग सरोवर भूपेन्द्र साहू बारूका गरियाबंद द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी। तत्पश्चात् रात्रि 8 बजे से 10 बजे तक छॉलीवुड गायक सुनील सोनी नाइट लोक कला मंच की रंगारंग प्रस्तुति होगी।

महोत्सव के द्वितीय दिवस रविवार 25 फरवरी को कलाकारों द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी। जिसमें दोपहर 3ः30 से स्थानीय लोकमोहनी लोककला मंच सेनकपाट और शाम 4ः30 बजे से 6 बजे तक मोर मृगनयनी लोककला मंच तमोरी बागबाहरा द्वारा लोक कला मंच की प्रस्तुति होगी। इसी तरह शाम 6 बजे से रात्रि 8 बजे तक गीता सार मुंबई द्वारा नाट्य मंचन एवं रात्रि 8 बजे से 10 बजे तक सुप्रसिद्ध बाल कलाकार आरू साहू द्वारा लोक कला मंच की प्रस्तुति दी जाएगी।

सिरपुर महोत्सव के अंतिम दिन सोमवार 26 फरवरी को दोपहर 3ः30 बजे से शाम 4 बजे तक कर्मा पार्टी बिलखण्ड बसना द्वारा कर्मा नृत्य, शाम 4 बजे से 4ः30 बजे तक सुरेन्द्र मानिकपुरी एवं साथी द्वारा भजन एवं लोकगीत एवं शाम 4ः30 बजे से 5ः30 बजे तक सोला सिंगार खल्लारी द्वारा लोक कला मंच की प्रस्तुति होगी। शाम 6 बजे से 7 तक सिरपुर महोत्सव का समापन होगा। समापन पश्चात शाम 7 बजे से रात्रि 8 बजे तक अश्र भिलाई द्वारा लाइट एंड साउंड कार्यक्रम की आकर्षक प्रस्तुति होगी। तत्पश्चात रात्रि 8 बजे से 10 बजे तक इंडियन आइडल विजेता अभिजीत सावंत बॉलीवुड कलाकार की आकर्षक रंगारंग प्रस्तुति होगी।

 

Ravindra Vidani

सम्पादक रविन्द्र विदानी 7587293387, 9644806708

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!