रसोईयां संघ दो सुत्री मांगों को लेकर राजधानी तक करेंगी पैदल यात्रा
महासमुन्द। जिले भर के रसोईयां अपनी विभिन्न मांगों को लेकर 8 दिसम्बर को महासमुन्द पटवारी कार्यालय से रायपुर राजधानी के लिए पैदान यात्रा कर अपना सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे। जिले भर से लगभग दो हजार रसोईयां इस पदयात्रा में शामिल होने की बात कही है। रसोईयां संघ के जिलाध्यक्ष नीलू ओगरे ने जानकारी देते हुए बताया है कि 8 दिसम्बर को पटवारी कार्यालय के पास सभी रसोईयां एकत्रित होकर पैदल यात्रा के लिए रायपुर रवाना होंगी। उसकी यह पैदल यात्रा 8 को महासमुन्द से निकलकर आरंग पहुंचेगी। रात्रि में विश्राम कर सुबह 9 दिसम्बर को मंदिर हसौद के लिए आगे बढ़ेंगी और रात्रि में रायपुर पहुंचेगी। 9 दिसम्बर को विश्राम कर 10 दिसम्बर को तेलीबांधा, घड़ी चौक से काली होते हुए धरना स्थल बूढ़ा तालाब में धरना प्रदर्शन कर 11 दिसम्रब को प्रदेश भर की रसोईयां सप्रे शाला स्कूल में एकत्रित हो कर मुख्यमंत्री निवास का घेराव करने लिए निकलेंगी। रसोईयां संघ ने विज्ञप्ति में कहा है कि रसोईयां श्रमिक संग को कलेक्टर दर पर मेहनताना दिया जाए, वजट सत्र 2019-20 के दरम्यान मुख्यमंत्री के द्वारा 3 सौ रूपे वेतन वृध्दि की घोषणा के अनुरूप उन्हें एरियस के साथ मानदेय दिया जाए।