महासमुंद टाइम्स

जिले के तीन पुलिस जवान को ससम्मान पुलिस विभाग ने दी विदाई

महासमुन्द। जिला पुलिस विभाग महासमुन्द में सेवारत् रहे सहायक उपनिरीक्षक भगत राम जायसवाल, प्रधान आरक्षक विमल साहू व प्रधान आरक्षक तेजराम साहू, तीनों पुलिस अधिकारी, कर्मचारी छत्तीसगढ पुलिस विभाग में नियुक्ति पश्चात लंबी सेवा देने के बाद आज सेवा-निवृत्ति हुवे। पुलिस अधीक्षक कार्यालय सभागार में विभाग प्रमुख ने आज तीनों पुलिस अधिकारियों की उपस्थिति में कोविड-19 दिशा निर्देशों का पालन करते हुवे विदाई समारोह आयोजित कर तीनों ही पुलिस अधिकारी को ससम्मान विदाई दी। सउनि भगतराम जायसवाल जो की लकवा ग्रस्त होने से सभागार तक पहुँचने में असमर्थ थे, और वाहन से कार्यालय तक पहुचे थे, उन्हे पुलिस अधीक्षक द्वारा उनके वाहन के पास जाकर पुष्प माला पहनाकर, पुष्पगुच्छ, शाॅल, श्रीफल, मोमेंटो व उपहार भेंट कर ससम्मान विदाई दी गई । विदाई समारोह में सेवा निवृत्त हो रहे पुलिस कर्मचारियों ने अपनी सेवा-वृतांत की चर्चा करते हुवे पुलिस विभाग में नियुक्ति से लेकर अब-तक के सफर में आये अच्छे एवं बुरे अनुभव को साझा किया। विदाई समारोह में पुलिस अधीक्षक  प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने पुलिस अधिकारी स.उ.नि भगत राम जायसवाल, प्र.आर. विमल साहू प्र.आर. तेजराम साहू के विभागीय सेवा, डयूटी के प्रति समर्पण व सरल एवम स्वच्छ आचरण कि प्रशंसा करते हुवे उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। विदाई समारोह के अंत में, उपस्थित सभी अधिकारी व कर्मचारियों ने पुष्प माला पहनाकर, पुष्पगुच्छ, शाॅल, श्रीफल, मोमेंटो व उपहार भेंट कर उनके बेहतर स्वास्थ्य एवं खुशहाल पारिवारिक जीवन के लिए कोटि-कोटि शुभकामनाएं दी। इस विदाई समारोह के संक्षिप्त कार्यक्रम मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्भुरकर साहू, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय नारद कुमार सूर्यवंशी, रक्षित निरीक्षक नीतिश आर नायर तथा कार्यालय के शाखा प्रभारी उपस्थित रहे।

Ravindra Vidani

सम्पादक रविन्द्र विदानी 7587293387, 9644806708

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!