क्राइममहासमुंद टाइम्स

पांच लाख की कीमत दो लाख, नाबालिग के हाथों कराते थे अदला बदली

महासमुंद। सिटी कोतवाली और साइबर सेल की टीम ने शहर में नकली नोट खपाने वाले दो आरोपी सहित एक अपचारी बालक को गिरफ्तार कर गिरफ्तार आरोपियों से 4 लाख 44 रुपए के 500_500 के नकली नोट बरामद कर आरोपियों के खिलाफ 489, ख, ग, 34 के धारा के खिलाफ कार्रवाई कर जेल भेजा जा रहा है। नकली नोट खपाने के लिए दोनों आरोपी अपचारी बालक का उपयोग करते थे।

मामले का खुलासा करते हुए महासमुंद पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने बताया है कि आज सुबह राम लखन कैवर्त पिता पंचराम, 47 साल और पवन कुमार पिता स्वर्गीय सीताराम साहू 43 साल,एक आपचारी बालक के साथ शहर में घूम घूम कर आज 500 के नकली नोट खपाने की सूचना मिलने पर साइबर सेल और सिटी कोतवाली की टीम ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

गिरफ्तार आरोपियों में से एक राम लखन के खिलाफ रायपुर जिले के गंज थाने में भी 400 बीसी के मामले दर्ज हैं। एसपी ने यह भी जानकारी दी है कि महासमुंद जिले सहित छत्तीसगढ़ प्रदेश के राजनांदगांव रायपुर और सीमावर्ती प्रदेश उड़ीसा में भी यह नकली नोट खपाने जा रहे थे। पुलिस को राम लखन कैवर्त ने बताया है किउड़ीसा में कोई खान नामक व्यक्ति यह जो 500000 के नकली नोटों के एवज में 200000 असली लेकर यह नोट देता है। सिटी कोतवाली पुलिस और साइबर सेल की टीम, उड़ीसा के नकली नोट के कारोबारी का पता करने में जुटी हुई है वही गिरफ्तार दोनों आरोपियों अपराधिक रिकार्डों के बारे में जानकारी खंगाल रही है।

 

Ravindra Vidani

सम्पादक रविन्द्र विदानी 7587293387, 9644806708

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!