महासमुंद टाइम्स

हरेली त्यौहार से गौठान गोड़बहाल में हुआ गोमूत्र ख़रीदी का शुभारंभ 

 

     संसदीय सचिव श्री यादव के मुख्य अतिथि में गौठान गोड़बहाल में हुआ गोमूत्र ख़रीदी का शुभारंभ

 

महासमुंद। हरेली पर्व के अवसर पर आज गुरुवार को पूरे छत्तीसगढ़ के साथ महासमुंद ज़िले के दो स्वावलंबी गौठानों पहली महासमुंद विकासखंड के ग्राम बिरकोनी और दूसरी पिथौरा विकासखंड के ग्राम गोड़बहाल से गोमूत्र की ख़रीदी शुरू हो गई। गोड़बहाल में संसदीय सचिव एवं खल्लारी विधायक  द्वारिकाधीश यादव बतौर मुख्य आतिथि शामिल हुए । जहां उन्होंने गाय को हरा चारा खिलाया और सरकार की महत्वपूर्ण ‘गोधन न्याय योजना’ के तहत गोमूत्र ख़रीदी का जिले में शुभारंभ किया ।

संसदीय सचिव एवं विधायक द्वारिकाधीश यादव ने खेती-किसानी से जुड़े औजारों की पूजा की। उन्होंने छत्तीसगढ़ माटी के पहली तिहार, किसानी संस्कृति, और कृषि सभ्यता के पवित्र तिहार, हरेली की सभी को बधाई एवं शुभकामनाएँ देते हुए प्रकृति के आशीर्वाद सब के ऊपर बने रहे कामना की।

संसदीय सचिव श्री यादव ने कहा कि छत्तीसगढ़ की संस्कृति और लोक परंपराओं को संरक्षित करने की दिशा में सरकार द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे है। बीते तीन वर्षों में हरेली की पर्व की महत्ता और इसकी लोकप्रियता में बढ़ी है। आज से यानि हरेली पर्व से राज्य में गोमूत्र खरीदी शुरू हो गयी है। . पशुपालक चार रुपए प्रति लीटर गोमूत्र बेच सकेंगे। अब तक किसान गोबर का विक्रय करते आये थे। गांव के पशुपालक चार रुपए प्रति लीटर गोमूत्र बेच सकेंगे. हरेली के मौके पर होने वाली गोमूत्र खरीदी से गौवंशपालकों को आर्थिक रूप से बड़ी मजबूती मिलेगी। अब गोमूत्र की बिक्री से भी किसानों की आय में इजाफा होगा और पशुधन विकास के कार्य को बढ़ावा मिलेगा।

इसी के साथ जिले में गोपालकों से गोमूत्र खरीदी की प्रक्रिया शुरू हो गई है। यहाँ 13 हितग्राहियों से 124 लीटर गोमूत्र की ख़रीदी की गयी। वही बिरकोनी में भी सभापति जनपद पंचायत अमर चंद्राकर, सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, ने विधिविधान से कृषि यंत्रों की पूजा की गाय को चारा और पारंपरिक व्यंजन खिलाए। इस मौक़े पर ग्रामीणजन और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे। यहाँ 3 हितग्राहियों से 55 लीटर गोमूत्र क्रय किया गया। इस प्रकार आज ज़िले की दो गोठनो में179 लीटर गोमूत्र की ख़रीदी हुई।

समूह की महिलाओं को गौमूत्र से जैविक कीटनाशक बनाए जाने की विधि बताई गई। पशु चिकित्सक अधिकारी डॉ.डी.डी.झारियाँ ने स्व-सहायता समूह की महिलाओं को गौमूत्र की गुणवत्ता का परीक्षण करने हेतु पीएच स्ट्रिप एंव युरिनोमीटर से जांच करने की विधि बताई।

इस मौक़े पर संसदीय सचिव  द्वारिकाधीश यादव और अध्यक्ष ज़िला पंचायत श्रीमती ऊषा पटेल सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने पौधा रोपण किया। वही बिरकोनी में भी सभापति जनपद पंचायत अमर चंद्राकर, सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, ने विधिविधान से कृषि यंत्रों की पूजा की गाय को चारा और पारंपरिक व्यंजन खिलाए। इस मौक़े पर ग्रामीणजन और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे। बिरकोनी में अतिथियों का स्वागत मुख्यकार्यपालन अधिकारी ज़िला पंचायत श्री एस आलोक ने किया । उन्होंने गैडी भी मज़ा लिया।

Ravindra Vidani

सम्पादक रविन्द्र विदानी 7587293387, 9644806708

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!