जिला महिला बाल विकास अधिकारी का बेटा भी रोज करता है आंगनबाड़ी में भोजन….

महासमुंद। जिला महिला बाल विकास अधिकारी सुधाकर बोदले ने आज पंचशील वार्ड के आंगनबाड़ी में भ्रमण के लिए पहुंचे थे। बच्चो को दिए जाने वाले भोजन को देख जिला अधिकारी से रहा नही गया और खुद बच्चों के साथ बैठ कर भोजन किया।
गौरतलब है कि जिला महिला बाल विकास अधिकारी बच्चों और महिलाओं को लेकर बहुत ही संवेदनशील है। लगातार श्री बोदले द्वारा गांव गांव घूमकर बच्चों महिलाओं को दिए जाने वाले भोजन की गुणवत्ता की जांच करते रहते है। महासमुंद जिले में उनकी छवि ईमानदार अफसर की है। जिला महिला बाल विकास अधिकारी अपने इस ईमानदार के चलते अपने ही विभाग के लोगों के आंखों में खटकने लगे हैं। बावजूद इसके श्री बोदले अपना काम करते रहते है। आज सुबह अपने रोजाना रूटीन में पंचशील वार्ड के आंगनबाड़ी में पहुंचे थे। इसी आंगनबाड़ी में उनका साढ़े चार साल का बेटा भी आंगनबाड़ी में प्रारंभिक शिक्षा ले रहा है। आंगनबाड़ी पहुंचने वाले अन्य बच्चों की तरह ही जिला महिला बाल विकास अधिकारी का बच्चा भी भोजन करता है। सुधाकर बोदले की ही तरह अगर अन्य अधिकारी भी अपने बच्चों को आंगनवाड़ी और सरकारी स्कूलों में भेजे तो लोगों के नजरिए में अधिकारियों के प्रति बदलाव देखने को मिलेगा। पंचशील वार्ड के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कीरित सोनी से बताया की सुधाकर बोदले आंगनबाड़ी में खाना खा तारीफ की है।