गर्मी का पारा पहुंचा 46 डिग्री, ऐसे में युवाओं के ठंडे पानी और छाच ने पहुंचाई राहत
महासमुंद। महासमुंद सहित पूरा जिला इन दिनों भीषण गर्मी के चपेट में हैं। रोजमर्रा के काम से घरों से निकलने वालों की गर्मी से हालत खराब हो रही है l महासमुंद के मां महामाया युवा समिति ने आज आम जनता को गर्मी में राहत पहुंचाने के लिए राहगीरों को शहर के मुख्य चौंक चौराहों में पहुंच कर ठंडे पानी, छाच, केला, जूस, शरबत पहुंचने की अनुकरणीय पहल की है। भीषण गर्मी में छाच, ठंठा पानी, पी कर लोगों से राहत की सांस ली है।
गौरतलब है कि 25 मई से नवतपे की वजह से शहर में धूप की तपिश के साथ साथ तेज गर्म हवाएं भी चल रही है। आसमान से बरस रही गर्मी ने पारा को 45 डिग्री तक पहुंचा दिया है। गर्मी से लोग परेशान है। लोगों को बढ़ती गर्मी में राहत देने के लिए शहर के स्वयंसेवी, सामाजिक और धार्मिक संगठनों युवा कार्यकर्ता ने शहर के अनाथ आश्रम,वृद्ध आश्रम बस स्टैंड, चौक चौराहों एवं सड़कों में ठंडे पानी के साथ शरबत, जूस, छाछ ,केला बिस्किट भेट कर आमजनों को राहत पहुंचाने का कार्य किया है। तेज धूप और लू के चलते लोगो का बुराहाल है रविवार को बढ़ती तपिश से परेशान लोगो को मां महामाया युवा समिति के सदस्यो ने राहत पहुंचने का काम किया और शहर वासियों को सलाह दिया है कि दोपहर में 1.30 बजे के बाद से जब तक कोई जरूरी काम ना हो घर से बाहर ना निकले क्योंकि तापमान 46 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच चुका है।
शहर के युवा नीरज साहू, नरेश नायक, हरी और जीतू ने अपने साथियों के साथ मिलकर इस अनुकरणीय काम को अंजाम दिया है।