तुमगांव नगर पंचायत के पीआईसी मेंबरों ने दिया सामूहिक इस्तीफा

महासमुंद। तुमगांव नगर पंचायत में पांच पीआईसी मेंबर ने दिया सामूहिक इस्तीफा। भाजपा पार्षदों और अध्यक्ष के बीच पड़ी फूट। पीआईसी मेंबर के सामूहिक इस्तीफा से तुमगांव भाजपा सहित महासमुंद भाजपा में खलबली।
गौरतलब है कि कल 31 जुलाई को तुमगांव नगर पंचायत के उपाध्यक्ष पप्पू पटेल, धर्मेंद्र यादव, गंगा निषाद, सरस्वती मूर्ति और अन्नपूर्णा निर्मलकर ने तुमगांव मुख्य कार्यपालन अधिकारी को सामूहिक इस्तीफा दे दिया है। सामूहिक इस्तीफा में सभापतियों ने उल्लेख करते हुए कहा है कि लगातार पीआईसी मेंबरों की नगर पालिका में उपेक्षा की जा रही है जिससे वह सब आहत है जिस वजह से स्वेच्छा से सामूहिक त्याग पत्र दे रहे हैं।
उक्त मामले में जानकारी लेने के लिए नगर पंचायत के अध्यक्ष राकेश चंद्राकार, नगर पंचायत के उपाध्यक्ष पप्पू पटेल, पार्षद धर्मेन्द्र यादव और नगर पंचायत के सीएमओ से मोबाइल में संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन किसी से संपर्क नहीं हो पाया है। किसी का मोबाइल बंद है तो कोई मोबाइल में रिंग जाने के बाद भी मोबाइल रिसीव नहीं कर रहे हैं।
सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि काम काज और लेन देन को लेकर नगर पंचायत में लंबे समय से विवाद चल रहा था, और इसी वजह से पीआईसी के मेंबरों ने यह कदम उठाया है।
तीन माह बाद विधानसभा का चुनाव होना है। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी के जनप्रतिनिधियो और कार्य कार्यों के बीच गुटबाज़ी सामने आई है जो भारतीय जनता पार्टी महासमुंद के लिए अच्छे लक्षण नहीं हो सकते हैं।