महासमुंद टाइम्स

गांव ठीक से बसा नहीं, लुटेरे लूटने तैयार…

बेरोजगारों के भविष्य के साथ हो रहा है खिलवाड़

धमतरी। छत्तीसगढ़ राज्य शासन द्वारा वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के द्वारा 1484 पदों पर भर्ती की जानी है। जिसकी शारीरिक क्षमता परीक्षा अलग_अलग जिलों में की जा रही है। इस शारीरिक क्षमता परीक्षा के दौरान ही परीक्षा में घोटाले नजर आने लगे हैं। कुछ वन विभाग के रेंजर और बाबू अपने बच्चों की भर्ती कराने के लिए परीक्षा ग्राउंग में पहुंच कर राज्य सरकार को बदनाम करने की नीयत से अपने पद का दुरुपयोग करते नजर आ रहे हैं। अधिकारियों द्वारा अपने कैंडिडेट को गलत तरीके से पास कराने के लिए जिस तरह से हथकंडे अपना रहे हैं। जिसका विरोध कुछ परीक्षार्थियों और पालक कर रहे।

गौरतलब है कि धमतरी के इनडोर स्टेडियम 25 नवंबर से 9 दिसंबर तक रखा गया था। बताया जा रहा है कि 7 दिसम्बर को एक महिला रेंजर सादे वर्दी में अपने कैंडिडेट को लेकर ग्राउंड पहुंची थी। रेंजर मेडम के अलावा एक बाबू, और अन्य दो रेंजर भी अपने अपने कैंडिडेट के साथ पहुंच कर अपने अकुशल कैंडिटेड को गलत तरीके से अपने पदों का दुरुपयोग करते हुए शारीरिक क्षमता परीक्षा में पास करवा लिया है।

तथाकथित अधिकारियों द्वारा पैसे का लेन दें कर अपने अपने कैंडिडेट की भर्ती करवाने खुद अधिकारी परीक्षा मैदान में सरकारी छुट्टी लेकर डटे हुए हैं। भर्ती की प्रक्रिया पूरी नहीं हुई है और घूसखोरी शुरू हो चुकी है। अधिकारियों के कृत्य से ऐसा प्रतीत हो रहा है जैसे परीक्षा की मात्र औपचारिकता की पूर्ति की जा रही है।

प्राप्त जानकारी अनुसार छत्तीसगढ़ शासन द्वारा छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में वनमण्डलो एवं जुलवायु परिवर्तन विभाग के विभिन्न कार्यालयों के लिए 1484 पदों पर भर्ती की जा रही है। जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन किया गया हैं। जिसमे रिक्त पदों में 529 पद अनारक्षित, 185 पद ओबीसी, 131 एससी और 639 एसटी वर्ग के लिए आरक्षित किया गया है। छत्तीसगढ़ के सभी वनमण्डलो में वन रक्षक भर्ती के लिऐ शारीरिक दक्षता के लिऐ सभी जिलों में अलग अलग तिथि में परीक्षा रखी गई है।इसी तरह एक मामला जगदलपुर वनमण्डल में एक वनक्षेत्रपाल, परिक्षेत्र अधिकारी कोलेंग, वनमंडल बस्तर के पद पर पदस्थ वनमण्डलाधिकारी, बस्तर वनमण्डल के पत्र क्रमांक 1663 दिनांक 26.11.2024 द्वारा प्रेषित प्रस्ताव के अनुसार दिनांक 26.11.2024 को वन विद्यालय जगदलपुर में वनरक्षक भर्ती प्रक्रिया के दौरान शारीरिक दक्षता परीक्षा कार्य स्थल पर वनक्षेत्रपाल द्वारा मादक पेय पदार्थ का सेवन कर, वर्दी में उपस्थित हुए थे। वनक्षेत्रपाल द्वारा भर्ती प्रक्रिया में व्यवधान उत्पन्न किया गया तथा अभ्यर्थियों के साथ अभद्र व्यवहार किये जाने पर मैदान में उपस्थित विभागीय अधिकारी/कर्मचारियों के द्वारा वनक्षेत्रपाल को मैदान से बाहर किया गया। शासकीय जिला चिकित्सालय, महारानी अस्पताल, जगदलपुर द्वारा वनक्षेत्रपाल के चिकित्सकीय परीक्षण रिपोर्ट में “Under Alcohol influence उल्लेखित है।

वनक्षेत्रपाल द्वारा वनरक्षक भर्ती प्रक्रिया के दौरान उपरोक्त कृत्य करते हुए, विभाग की छवि धूमिल किया गया है एवं वर्दी का अपमान करते हुए, अपने पदीय गरिमा के विरूद्ध कृत्य कर, छ.ग. सिविल सेवा (आचरण) नियम, 1965 के नियम 3 एवं 23 का उल्लंघन करने के कारण वनक्षेत्रपाल, परिक्षेत्र अधिकारी कोलेंग के विरूद्ध छ.ग. सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के तहत् अनुशासनिक कार्यवाही प्रारंभ करने का निर्णय लिया गया है।

Ravindra Vidani

सम्पादक रविन्द्र विदानी 7587293387, 9644806708

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!