ईक्को कार के साइलेंसर से ज्वेलरी में उपयोग करने वाले डस्ट की चोरी, अंतर्राष्ट्रीय गिरोह के 7 चोर गिरफ्तार

चोरी का मास्टर माइंट इंजिनियर, गैंग बनाकर कर रहा था काम
महासमुन्द-पूरे भारत में इस इस तरह का यह दूसरी बार किया गया अपराध है, जिसमें कार के डस्ट से पैलेडियम धातु की चोरी की जा रही थी। चोर गिरोह का मास्टर माइंड इंजिनियर होना बताया जा रहा है। किराये से ईक्को वाहन लेकर साइलेंसर की चोरी कर, साइलेंसर की डस्ट निकाल बेच रहे थे चोर। महासमुन्द सिटी कोतवाली और साइबर की टीम ने 7 चोरों को गिरफ्तार उनके खिलाफ कार्रवाई कर रही है। मारूति ईको वाहनों के साइलेंसर से कीमती मेटल डस्ट पैलेडियम की चोरी मामले में महासमुंद पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से 20 किलोग्राम पैलेडियम बरामद किया गया है। जिसकी कीमत 4 लाख बताई जा रही है। पुलिस का कहना है राज्य में इस तरह का यह पहला मामला है। गिरफ्तार सभी आरोपी उत्तर प्रदेश निवासी हैं जो वर्तमान में महासमुंद जिले में निवासरत हैं। पुलिस के मुताबिक पैलेडियम धातु को ज्वेलरी बनाने में उपयोग में लाया जाता है।
आज दोपहर दो बजे स्थानीय कंट्रोल रूम में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर एडिशनल एसपी मेघा टेंभुरकरए एसडीओपी नारद सूर्यवंशीए कोतवाली दरोगा शेर सिंह बांधे ने बताया कि जिले में साइलेंसर चोरी की रिपोर्ट लिखाने लोग लगातार पहुंच रहे थे। मुखबीर की शिकायत पर पुलिस ने उक्त अंतरराज्यीय गिरोह के कुल साल लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
आरोपी ईको मारूति वाहनों को ही निशाना बनाते थे। जिसमें महासमुंद क्षेत्र के कचहरीए टैक्सी स्टैंडए शेरगांवए जामगावए बेचाए इमलीभाठाए स्टेशन रोड तथा अन्य क्षेत्र फिंगेश्वरए राजिमए गरीयाबंदए धमतरीए बलौदा बाजार सहित कुल 48ईको मारूति वाहनों को आरोपियों ने निशाना बनाया। मेटल डस्ट को गलाकर उसमें से पैलेडियम धातु निकाल कर बेचते थे। जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में लाखों की कीमत है।
पुलिस कहा कि इस तरह की शिकायत छत्तीसगढ़ में पहली बार सुनने को मिली थी और एस पी प्रफुल्ल ठाकुर की टीम साइबर सेल की टीम के साथ मामले में पड़ताल के लिए भिड़ी थी। तभी मुखबिरों से कल सूचना मिली कि गंजपारा महासमुंद निवासी गोविंद सिंह राजपूत ईको मारूति वाहनों को किराए से लेकर जाता है तथा अपने साथियों के साथ वाहन में लगे साइलेंसरों की चोरी करता है। मुखबिर की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करने पुलिस की टीम बस स्टैंड महासमुंद पहुंचकर एक व्यक्ति को पकड़ा। पूछताछ करने पर वह अपना नाम गोविंद सिंह पिता कप्तान सिंह राजपूत उम्र 32 साल हाल मुकाम महासमुंद बताया। उसके पास एक थैला मिला जिसमें उक्त मैटल भरा था। आरोपी उत्तर प्रदेश का रहने वाला है।
उसने बताया कि उत्तरप्रदेश निवासी इकरार खानए मुकीम खानए फरमान खानए साजिद खानए रिंकू उर्फ चंद्रजीत यादवए साजिम खान फेरी वाले थे और गोविंद के पिता से कपड़े खरीद कर फेरी बेचते थे। लाकडाउन में काम बंद होने से सोशल मीडिया के माध्यम से ईको मारूति वाहनों से साइलेंसर चोरी कर पैलेडियम धातु निकालना और बेचना सीखा। अत: सभी ने मिलकर साइलेंसर चोरी की योजना बनाई। योजना के अनुसार गोविंद सिंह एक दो महीने से महासमुंद क्षेत्र के कचहरी टैक्सी स्टैंडए शेरगांवए जामगावए इमलीभाठाए स्टेशन रोड तथा अन्य क्षेत्रए फिंगेश्वरए राजिमए गरीयाबंदए धमतरीए बलौदा बाजार से कुल 48 मारूति वाहनों को निशाना बनाया है। इनमें से एक बेचा निवासी ओमप्रकाश साहू का ईको वाहनों शामिल हैं। आरोपी वाहनों को किराए पर लेकर उसमें से साइलेंसर चोरी कर उसका डस्ट निकालते थे।