राजनीति
पिछले डेढ साल से गौठान के लिए जमीन का नहीं हुआ आबंटन, भाजपा का अध्यक्ष होने की वजह से हो रही भेदभाव-राकेश चन्द्राकर

नगर पंचायत के अध्यक्ष राकेश चन्द्राकर ने जिला प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि राजनीतिक दबाव के चलते जिला प्रशासन छत्तीसगढ़ सरकार की महती योजना गौठान निर्माण पर भी संज्ञान नहीं ले रहे है। वजह सिर्फ यहीं है कि नगर पंचायत तुमगांव में भाजपा का अध्यक्ष है। पिछले डेढ़ साल से लगातार कलेक्टर से मिल रहे है लेकिन अभी तक किसी भी प्रकार का कोई जवाब जिला प्रशासन से नहीं आया है। नगर पंचायत तुमगांव के विकास कार्य को जानबूझ कर भेदभाव करते हुए बाधित किया जा रहा है। नगर पंचायत ने तीन एकड़ की जमीन कलेक्टर से देने की मांग की है। जिसमें बाउन्ड्रीवाल खड़ाकर मिनी स्टेडियम का निर्माण, गौठान का निर्माण कराया जा सके।
नगर पंचायत के अध्यक्ष राकेश चन्द्राकर ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि लगातार तुमगांव नगर पंचायत को भेदभाव का शिकार होना पड़ रहा है। प्रशासनिक सुस्ती की वजह से कोई भी विकास के कार्य पूरा नहीं हो पा रहा है। नगर पंचायत तुमगांव की आबादी को देखते हुए वहां के छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य को देखते हुए मिनी स्टेडियम की निहायत जरूरत है। कांग्रेस के कुछ बड़े नेता तुमगांव में विकास कार्य होने नहीं देना चाहते हैं, कलेक्टर पर सत्ता पक्ष का दबाव बनाकर विकास कार्य को लगातार अवरूध करने का प्रयास नेताओं द्वारा किया जा रहा है।