रॉयल किड्स स्कूल वीर बाल दिवस पर विशेष आयोजन

महासमुंद। वीरता का प्रतिक वीर बाल दिवस हर साल 26 दिसंबर को मनाया जाता है। यह दिन सिख धर्म के दसवें गुरु, गुरु गोबिंद सिंह जी के दो छोटे साहिबजादे , जोरावर सिंह और फतेह सिंह जी के बलिदान और धर्म के प्रेम के रूप मे वीरता और साहस का प्रतिक है इन वीर बालको को सम्मानित करने के लिए वीर बाल दिवस मनाया जाता है।
भारत के भविष्य की नींव के रूप में बच्चों को सम्मानित करने के लिए समर्पित एक राष्ट्रव्यापी उत्सव के रूप में दिनांक 26 दिसंबर 2024 को वीर बाल दिवस का आयोजन किया जा रहा है इस वर्ष वीर बाल दिवस की थीम वीरता पर है जिसका अर्थ है बच्चों द्वारा प्रदर्शित साहस दयालुता और लचीलेपन के कार्य
इस समारोह में पूरे देश में सप्ताह भर की गतिविधियां शामिल हुई और जिसका समापन 26 दिसंबर 2024 को मुख्य कार्यक्रम के रूप में हुआ जिसमें रॉयल किड्स स्कूल परिवार ने ऊन अमर साहिबजादों ने जिन्होंने धर्म और मानवता के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया को सहिर्दय नमन करते हुए सिख संतो के साथ इस महान दिवस पर विभिभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया।
वीर बाल दिवस का आयोजन किया गया व सिख संगत पिथौरा को आमंतित्र किया साध संगत व बच्चों ने वीर गाथा सुनाकर शबद गायन,कविता, भाषण, चार्ट पेपर मे चित्रकारी व गटका कर उन छोटे छोटे नन्हे बच्चों को वीरता साहस व बलिदान के प्रतिक नन्हे साहिबजादों के बलिदानो की जानकारी दी, कुछ बच्चे बहुत ही जोश मे तो कुछ बच्चे बहुत ही नम आँखों से अमर साहिबजादों को श्रद्धा सुमन भेट किये बच्चे इस कार्यक्रम से बहुत उत्साहित थे तो वही रॉयल किड्स की प्राचार्या सुरेखा अवस्थी भी बहुत ही नम और नम्र हो गयी। बच्चों के श्रेष्ठ प्रदशन के लिए उनका उत्साह वर्धन करते हुए प्राचार्या के करकमलो से बच्चों को मैडल पहनाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम समापन बेला मे प्रार्थना उपरांत प्रसाद वितरण व दूध का वितरण किया गया ।