निवेशकों की राशि दिलवाने, एजेंटों के घिस गए चप्पले।अब तक नहीं हुई सहारा पर कोई कार्रवाई
आगामी दिनों में निवेशकों और एजेंट मिलकर करेंगे आंदोलन
महासमुंद। सहारा इंडिया में निवेश किए हुए लाखों निवेश कर्ताओं के करोड़ों रुपए की राशि वापस दिलाने के लिए सहारा इंडिया के एजेंटों के चप्पल घिस रहे हैं। लगातार सहारा इंडिया के एजेंटों द्वारा धरना प्रदर्शन आंदोलन से लेकर कलेक्टर एसपी सहित छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री को लगातार ज्ञापन दिया जा रहा है, बावजूद इसके छत्तीसगढ़ राज्य सरकार सहारा इंडिया के निवेशकों की राशि दिलाने की दिशा में कोई ठोस पहल नहीं कर रही है। ना ही जिला प्रशासन सहारा इंडिया के अधिकारियों पर एफ आई आर दर्ज कर कार्यवाही करने में कोई पहल कर रही है। लिहाजा सहारा इंडिया के एजेंटों को निवेशकों की राशि दिलाने के लिए तरह-तरह के उपाय करने पड़ रहे हैं। आज महासमुंद जिले के कुछ सहारा इंडिया के एजेंट हलधर बघेल, श्वेता गुप्ता, सरोजनी सेन व्यक्तिगत रूप से सहारा इंडिया के अधिकारियों के खिलाफ शिकायत लेकर कलेक्टर जनदर्शन पहुंचे थे। कलेक्टर जनदर्शन में पहुंचे सहारा इंडिया के एजेंटों ने बताया कि लगातार प्रयास के बावजूद भी हमें कुछ खास सफलता नहीं मिल पाई है, लेकिन हम इन परेशानियों से पीछे हटने वाले नहीं हैं। जब तक सहारा इंडिया के निवेशकों को उनकी राशि ना मिल जाए, तब तक यह लड़ाई बदस्तूर जारी रहेगी। सहारा इंडिया के एजेंटों का कहना है कि सहारा इंडिया पर एफ आई आर दर्ज कर उनकी संपत्ति कुर्क कर निवेशकों को उनकी राशि राज्य सरकार और जिला प्रशासन के सहयोग से मिल जाए ऐसा प्रयास है और यह प्रयास लगातार चलता रहेगा। सहारा इंडिया के एजेंटों का कहना है कि छत्तीसगढ़ राज्य के प्रत्येक जिले में सहारा इंडिया के लिए कार्य करने वाले एजेंटों द्वारा स्थानीय क्षेत्र के विधायक और सांसदों से ज्ञापन देकर मांग की गई है। छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन से लगातार निवेदन किया जा रहा है कि मामले में एफ आई आर दर्ज कर उचित कार्यवाही करें, लेकिन अब तक कोई सकारात्मक पहल नहीं की गई है आने वाले दिनों में सहारा इंडिया के एजेंटों और निवेशक मिलकर आंदोलन करेंगे।