ठंड से लोगों को बचाने पालिका ने चौक चौराहों पर जलाया अलाव
महासमुंद। लगातार बढ़ती ठंड को देखते हुए नगर पालिका द्वारा शहर के चौक-चौराहों व सार्वजनिक स्थानों पर में अलाव जलाने का कार्य प्रारंभ किया गया है पिछले कुछ दिनों से तापमान में काफी गिरावट हुई है। लोगों को घरों से निकलना मुश्किल हो गया। शहर में गरीब और नि:सहाय लोगों और वैसे लोग जिन्हें ठंड से बचने के लिए प्रयाप्त गर्म कपड़े नहीं हैं। वैसे लोगों के लिए अलाव ही एक मात्र सहारा है। इस संबंध में मुख्य नगर पालिका अधिकारी आशिष तिवारी ने लोगों से अपील करते हुऐ कहा है कि वर्तमान में राज्य के बड़े हिस्से में कंपकंपा देने वाली सर्दी पड़ रही है। हर कोई स्वेटर, जैकेट, बूट और दूसरे चीजों से सर्दी से बचने का बंदोबस्त कर रहा है। इसी बीच थोड़ा ठहरकर उन लोगों के लिए भी सोचना चाहिए, जिनके पास सर्दी से बचने के लिए कुछ भी नहीं है। मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने स्वयं सेवी संस्थाओं, समाज सेवी संस्थाओं आदि से गरीब और नि: सहाय लोगों को इस कंपकंपा देने वाली सर्दी से राहत देने गर्म कपड़े और कंबल आदि का सहयोग देने की अपील की है।