74 वें गणतंत्र दिवस पर शान से लहराया तिरंगा
महासमुंद। छत्तीसगढ़ राज्य के गृह मंत्री और महासमुंद जिले के प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू ने आज स्थानीय मिनी स्टेडियम में सुबह ठीक 9 बजे 74 वें गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण कर। परेड की सलामी ली और छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री का जनता के नाम का संदेश का वाचन किया। छत्तीसगढ़ राज्य के गृह ताम्रध्वज साहू ने परेश को सलामी ली। पुलिस के जवानों से तीन बार हर्ष फायर किया। जिसके बाद गृह मंत्री ने शहीदों के परिजनो से मुलाकत कर साल श्रीफल भेंट किया।
गौरतलब है कि कोरोना काल के बाद यह पहला अवसर है जब ध्वजारोहण ग्राउंड मिनी स्टेडियम में स्कूली बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। जिसे देखने के लिए पूरा शहर उमड़ पड़ा था। छत्तीसगढ़ राज्य के गृह मंत्री और राज्य के प्रभारी मंत्री ने जिले के विभिन्न विभागों में उत्कृष्ट काम करने वाले आधिकारी कर्मचारियो को मेडल और प्रसस्ति पत्र देखकर सम्मानित किया है।
आज के कार्यक्रम में पहुंचे छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री के साथ छत्तीसगढ़ राज्य के संसदीय सचिव और स्थानीय विधायक विनोद चंद्राकर, कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष, जिला पंचायत के अध्यक्ष, नगर पालिका अध्यक्ष राशि महिलांग, जनपद पंचायत के अध्यक्ष जितेंद्र साहू, पूर्व विधायक डॉ विमल चोपड़ा, शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष, अनीता जी रावटे, महासमुंद जिला कलेक्टर निलेश क्षीरसागर, पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह, जिला पंचायत सीईओ एस आलोक सहित कार्यक्रम में स्कूली बच्चें, शिक्षक और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।