बेरोजगारों को ढाई हजार बेरोजगारी भत्ता छग सरकार दे-मोती साहू
महासमुंद। भाजपा के वरिष्ठ नेता मोती साहू ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से सरकार से छोटे व्यवसायी और मजदूर वर्ग के आर्थिक स्थिति पर ध्यानाकर्षण कराते हुए उनकी अर्थव्यवस्था को भी पुनः पटरी पर लाने के लिए यथा संभव प्रयास करने की मांग की है। उन्होंने ने कहा कि बीते माह में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते लॉकडाउन का फैसला सही था। लेकिन इसके चलते अतिलघु और लघु व्यवसायियों की अर्थव्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। पिछले वर्ष से लॉकडाउन के बाद कुछ महीने ही व्यवसाय जैसे-तैसे पटरी पर आने लगी थी।ऐसे में फिर से लॉकडाउन होने के बाद छोटे व्यवसायियों को अब परिवार पालना मुश्किल रहा है।चूँकि अब संक्रमण का खतरा पहले से कम होने लगा है तो छोटे-छोटे व्यपारियों तथा कपड़ा,हार्डवेयर,जूता चप्पल और अन्य दुकानों को गाइडलाइन के साथ खोलने की अनुमति देने से वहां दो हजार-चार हजार रुपये महिना में काम करने वाले वर्कर को भी कम से कम परिवार पालने के लिए कुछ आमदनी हो पाएगी। वहीं श्री साहू ने बेरोजगारों को ढाई हजार रुपये बेरोजगारी भत्ता तत्काल देने की मांग की है। उन्होंने कहा कि सरकार ऐसे संकट की घड़ी में लोगों की मदद नही करेगी तो कब अपना वादा निभाएगी। उन्होंने आगे कहा कि लॉकडाउन में आर्थिक तंगी की मार से बचने सैंकड़ो फूटकर व्यपारी और मजदूर अपना धंधा बदलकर भी देख लिए कोई गली मोहल्लों में जाकर सब्जी बेच रहा है तो कोई फल बेच रहा है। लेकिन उससे भी परिवार का पेट पालना मुश्किल हो रहा है। विज्ञप्ति में उन्होंने आगे कहा कि सरकार अंत्योदय कार्डधारियों और बी पी एल कार्डधारियों को उनके पेट पालने के लिए चावल के साथ तेल, बड़ी,चना,अचार आदि भी राशन दुकानों के माध्यम से निःशुल्क उपलब्ध कराए साथ ही शासकीय निर्माण कार्यों को तत्काल शुरू करवाए जिससे मजदूरों को भी काम मिले और उनकी भी घर परिवार के पेट पालने के लिए कुछ आमदनी हो सके।