दो सटोरिए रंगेहाथों गिरफ्तार, सट्टा-पट्टी जब्त
महासमुन्द। आईपीएल क्रिकेट मैंच में लाखों रुपए का दाव लगाकर सट्टा खिलाने वाले 2 आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बागबाहरा पुलिस ने बताया कि 24 अप्रैल को आईपीएल मैंच कोलकाता नाइट राइडर व राजस्थान रॉयल के बीच खेले जा रहे मैंच में दो युवक क्रिकेट मैंचे के जीत हार पर लाखों रुपए का दांव लगवाकर सट्टा का कारोबार कर रहे हैं। पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर रेट की कार्रवाई कर दोनों आरोपियों को रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दो मोबाइल, 2 एलईडी टीवी, एक डीक्स टीवी और 57 हजार रुपए का लिखा सट्टा-पट्टी युनुस खान 33 वर्ष से जब्त किया है। इसी तरह प्रकाश मानिकपुरी को 70 हजार रुपए के सट्टा-पट्टी के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ 4 (क) जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है। गौरतलब है कि इन दिनों प्रदेशभर में लॉकडाउन चल रहा है और लॉकडाउन में आईपीएल क्रिकेट भी चल रहा है। पुलिस अधीक्षक प्रफूल्ल ठाकुर ने जिले के सभी थानों के थानेदारों को आदेशित कर रखा है कि जिले में इस तरह के किसी भी अपराध को घटित होने से रोका जाए और आरोपियों पर सक्त कार्रवाई की जाए। पुलिस अधीक्षक ने सट्टे के कारोबार को रोकने के लिए साइबर सेल को भी लगा रखा है।