महासमुंद टाइम्ससामाजिक

ब्रेकिंग न्यूज़_सिख युवक की पगड़ी उछालने वाले दो आरक्षक निलंबित

एसएसपी संतोष सिंग ने तत्काल शिकायत पर किया निलंबित

 

रायपुर। सिख समाज के एक युवक की पगड़ी निकाल कर बाल खींच कर अपमानित करने वाले दो पुलिस वालों को एसएसपी संतोष सिंग ने शिकायत के बाद तत्काल निलंबित कर दिया है। निलंबित किए जाने वालों में आरक्षक 1433 चंद्रभान भदौरिया, थाना टिकरापारा और आरक्षक 1626 सुरजीत सिंग सेगर शामिल है।

गौरतलब है कि सिख समुदाय के बहादुर सिंह के साथ टिकरापारा में पदस्थ आरक्षक चंद्रभान भदौरिया और सुरजीत सिंग सेगर ने पुलिस होने का रौब दिखाते हुए बहादुर सिंह की पगड़ी खोलकर बाल खींचा था। जिसे लेकर पीड़ित ने सिख समाज को पत्र लिखकर पगड़ी गिराकर जुड़ा पड़कर, बाल खींच कर, धार्मिक – सामाजिक गलियां देने, बिना वजह मारपीट करने के लिए की जानकारी दी थी।

 

बहादुर सिंह की शिकायत प्राप्त होने के बाद सिख समाज ने एक बैठक बुलाकर बहादुर सिंह के साथ टिकरापारा थाने के सिपाहियों द्वारा सिख समाज की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने अर्थात पगड़ी गिरने और केस अर्थात बाल खींचकर अपमानित करने को गंभीरता से लेते हुए निर्णय लिया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंप कर दोनों सिपाहियों पर धार्मिक भावनाओं के साथ छेड़छाड़ एवं खिलवाड़ करने की धाराओं के तहत जुर्म दर्ज कर तुरंत गिरफ्तार करने की करने का फैसला लिया था।

सिख समाज की शिकायत पर एसएसपी संतोष सिंग ने तत्काल निर्णय लेते हुए दोनों, आरक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

Ravindra Vidani

सम्पादक रविन्द्र विदानी 7587293387, 9644806708

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!