क्राइममहासमुंद टाइम्स

लाखों के हीरे की तस्करी करते दो अंतरराज्यीय हीरा तस्कर गिरफ्तार

गरियाबंद। गरियाबंद पुलिस ने दो अंतर्राज्यीय हीरा तस्करों को गिरफ्तार कर तस्करों के कब्जे से लगभग 745 नग हीरे बरामद किया है। जिसकी कीमत 50 लाख रुपये आंकी गई है। पकड़े गए दोनों तस्कर बाप- बेटा है, जो ओडिसा के बताए जा रहे है। शोभा पुलिस ने पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस अधीक्षक जेआर ठाकुर ने बताया कि शोभा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो स्कूटी सवार युवक हीरा बेचने के लिए ग्राहक की तलाश में घूम रहे है। शोभा पुलिस ने कुशियार बरछा कचना धुरवा के पास नाकाबंदी पाईन्ट लगाकर तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने जांच में तस्करों के कब्जे से 745 नग हीरे जब्त किए है। पकड़े गये आरोपी खोकन ढली और विप्लव ढली दोनों बारसुन्डी टोला थाना रायघर ओडिसा के रहने वाले है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 10/2022 धारा 379,34 भादवि, 4(21) माइनिंग एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। गौरतलब है कि पायलीखंड खदान से हीरे की लगातार तस्करी की खबरे सामने आती रहती है। पुलिस द्वारा समय-समय पर कार्रवाई भी की जाती रही है उसके बावजूद ही हीरे की तस्करी में कोई कमी नही आयी है। आज भी बड़े पैमाने पर हीरे की तस्करी धड़ल्ले से जारी है।

Ravindra Vidani

सम्पादक रविन्द्र विदानी 7587293387, 9644806708

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!