क्राइम

78 लाख रुपए का गांजा कद्दू के बीच छुपा कर गांजे की तस्करी करने वाले 2 तस्कर गिरफ्तार

0 सिंघोडा पुलिस की बड़ी कार्रवाई। 3 क्विंटल 90 किलो गांजा, पिकअप वाहन से बरामद
महासमुन्द। जिला पुलिस की फिर से गांजा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 3 क्विंटल 90 किलो ग्राम 78 लाख के गांजा सहित अम्बिकापुर सरगुजा जिले के दो आरोपियों को महासमुन्द जिले की सिंघोडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ 20 बी एन डी पी एस की कार्रवाई करते हुए पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।


पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने पुलिस कंट्रोल रूम में मामले का खुलासा करते हुए बताया कि छत्तीसगढ राज्य केे सीमावर्ती राज्य ओडिशा से लगातार अवैध मादक पदार्थ गांजा का परिवहन महासमुंद के रास्ते किये जाने की सूचना मिल रही थी। जिले के सभो थाना, चौकी प्रभारियों कोे नशीली पदार्थ, अवैध शराब तथा अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने कार्रवाई करने सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी बीच सिंघोडा पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि ओड़िशा से अवैध गांजा का बडा खेप एक महिन्द्रा बोलेरो पीकप वाहन में ओडिशा से पार होने वाला है। मुखबीर की सूचना पर सिंघोडा पुलिस ने सोहेला, बरगड ओडिशा की तरफ से 1 सफेद रंग कि महिन्द्रा बोलेरो पीकप वाहन क्रमांक CG 15 DU 2657 सिघोंडा के तरह आ रही थी। जिसे एन.एच.53 रोड मोहन ढाबा के सामने ग्राम बटकी, सिघोंडा के पास रोके कर वाहन में सवार जय प्रसाद राजवाडे पिता मुकेश राजवाडे उम्र 23 वर्ष साकिन उपरपारा ग्राम भिट्ठीकला थाना अंम्बिकापुर जिला सरगुजा । अरविंद राजवाडे पिता रमेश राम राजवाडे उम्र 25 वर्ष सा. उपरपारा ग्राम भिट्ठीकला थाना अंम्बिकापुर जिला सरगुजा सवार थे। पुलिस ने वाहन की तलाशी ली तब ट्रॉली में कद्दू (Pumpkin) सब्जीयों से पुरा भरा हुआ था। कद्दू के बीच कुछ प्लास्टिक बोरीयों में भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ गांजा भरा हुआ पाया गया। 11 प्लास्टिक बोरीयों में 390 पैकेट प्रत्येक पैकेट में 1-1 किलो ग्राम के कुल 390 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा बरामद किया गया है।आरोपी से गांजा के संबंध में पूछताछ करने पर उड़िसा से अंम्बिकापुर, सरगुजा ले जाना बता रहे हैं।। आरोपीओं के विरूद्ध धारा 20(ख) एनडीपीएस के तहत कार्यवाही किया जा रहा है।

Ravindra Vidani

सम्पादक रविन्द्र विदानी 7587293387, 9644806708

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!