लाखों के बर्तन चोरी करने वाले दो शातिर चोर गिरफ़्तार

महासमुंद। जिले के बसना थाना क्षेत्र के बर्तन दुकान में आधी रात चोरी करने वाले तो शातिर चोर को पुलिस ने किया गिरफ़्तार। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ भादवि की धारा 457, 380 का मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है। गिरफ्तार शातिर चोरों से लाखों के चोरी के बर्तन जप्त।
हम आपको बता दें के मामला 25, 26जुलाई की दरम्यानी रात की है। बसना थाना क्षेत्र के परसकोल चौक के बर्तन दुकान में कुछ अज्ञात चोरों ने दुकान की दीवार तोड़ कर दुकान में रखे लाखों के कांसे के बर्तन की चोरी कर फरार हो गए थे। बसना थाना प्रभारी कुमारी चंद्राकर ने मामला दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया था। आज बुटु ऊर्फ गजनी देवर और सुनील देवार चोरी के बर्तन को बेचने ग्राहक खोज रहे थे जिसे बसना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उक्त कार्रवाई में बसना थाना प्रभारी कुमारी चंद्राकर, विजय कुमार मिश्रा हरीश साहू सहित अन्य शामिल थे।