महासमुंद टाइम्स

जल जीवन मिशन के तहत हर घर को मिलेगा साफ पानी, संसदीय सचिव ने पीएचई के अफसरों से की चर्चा

महामसुंद। संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने क्षेत्र के गांवों में प्रत्येक घरों में साफ पानी सुलभ कराने की जल जीवन मिशन की महती योजना के क्रियान्वयन को लेकर आज बुधवार को पीएचई विभाग के अफसरों से चर्चा की। इस दौरान संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने कार्य की गुणवत्ता के लिए बेहतर क्रियान्वयन के निर्देश दिए हैं ताकि सभी को स्वच्छ पानी की निरंतर उपलब्धता मिल सके।
आज बुधवार को संसदीय सचिव व विधायक श्री चंद्राकर ने पीएचई विभाग के अधिकारियों से चर्चा कर इस योजना के तहत पहले चरण में किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान एसडीओ मनोज ठाकुर व सब इंजीनियर एसएस लोधी ने संसदीय सचिव श्री चंद्राकर को बताया कि जल जीवन मिशन के तहत पटेवा, बावनकेरा, बरोंडाबाजार, चिरको, लाफिनखुर्द, बम्हनी, कनेकेरा, शेर, साराडीह, बोरियाझर, मुढ़ेना, नवागांव, बरेकेलकला, छिलपावन, बेलसोंडा व लभराखुर्द में इस योजना योजना के तहत काम शुरू कर दिया गया है। जबकि दर्रीपाली, कुरूभाठा, भावा, तुरेंगा, पथर्री, चितमखार, डूमरपाली, चौकबेड़ा, टुरीडीह, ढांक, बंबूरडीह, बरभाठा, छिंदौली, खैरा, कोलपदर, कौंदकेरा, खरोरा, रूमेकेल, रायतुम, लखनपुर, बेमचा व कौंवाझर के लिए प्रशासकीय स्वीकृति मिली है और कार्यादेश शेष है। इसी तरह जल जीवन मिशन के तहत चिंगरौद, बोडरा, भटगांव, केशवा, भलेसर, रायमुड़ा, ग्राम पंचायत भटगांव के ग्राम सराईपाली, तेलीबांधा, ठुमसा, जामपाली, झालखम्हरिया व धनसुली में प्रशासकीय स्वीकृति नहीं मिली है। प्रशासकीय स्वीकृति मिलने के बाद कार्यादेश की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने कहा कि गांवों में आने वाले दिनों में हर घर को साफ पानी सुलभ हो सकेगा। जल जीवन मिशन योजना के तहत राज्य शासन को भेजी गई कार्ययोजना का अनुमोदन किया गया है। जिसके तहत गांवों में शत-प्रतिशत नल कनेक्शन के माध्यम से हर घरों तक साफ पानी सुलभ कराया जाएगा।

Ravindra Vidani

सम्पादक रविन्द्र विदानी 7587293387, 9644806708

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!