15 दिन के बच्ची को अज्ञात ने फेका झाड़ियों में, राहगीरों ने बचाई बच्चे की जान
महासमुन्द। आज के इस युग मे लोग जहां चांद पर पहुंच गए है, वहीं लोगों के विचारों में कोई परिवर्तन नजर नहीं आता है। ऐसा ही एक मामला महासमुन्द जिले बसना थाना क्षेत्र में देखने को मिला है। कलयुगी माता पिता की इस हरकत ने पूरे मानव समाज को कलंकित कर दिया है।
गौरतलब है कि बसना थाना क्षेत्र में कल झाड़ियों के बीच चींटियों के काटने से जोर जोर से रोती बिलखती एक 15 दिन की बच्ची को राहगीरों ने देखा। बच्ची को देख राहगीरों ने उसे झाड़ियों के बीच से उठाकर, बच्ची के बदन पर रेंग रहे चींटियों को हटा पुलिस को मामले की सूचना दी गई। सूचना पा कर पुलिस तत्काल घटना स्थल पहुंची और बच्ची को सरकारी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। डॉक्टरों ने बच्ची का स्वास्थ्य परीक्षण किया तो बच्ची पूरी तरह स्वस्थ पाई गई। पुलिस बच्ची का स्वास्थ्य परीक्षण कर कर महासमुन्द के चाइल्ड केयर सेंटर भेज दिया है। बहरहाल बच्ची खतरे से बाहर है। बसना पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की विवेचना कर रही है।
बसना थाना प्रभारी लेखराम ठाकुर ने फोन पर जानकारी देते हुए बात है कि मामले पुलिस बच्ची को फेकने वाले कि तलाश कर रही। बहरहाल बच्ची को चाइल्ड केयर सेंटर भेज दिया गया है जहां उसकी देखभाल की जा रही है।