महासमुंद टाइम्स

यूरिया की बंपर रैक पहुंची, अग्नि ने निर्धारित दर पर सुव्यवस्थित वितरण के दिए निर्देश

महासमुंद। यूरिया खाद की किल्लत से जूझ रहे किसानों के लिए अच्छी खबर है। महासमुंद जिले के लिए यूरिया की बंपर रैक आई है। शनिवार को महासमुंद के बेलसोंडा रैक पॉइंट पर 1000 टन यूरिया खाद उतारी गई। वहीं रविवार को भी 1000 टन यूरिया खाद उतारी जाएगी। छग राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम के अध्यक्ष व पूर्व विधायक अग्नि चंद्राकर ने कृषि उपसंचालक अमित कुमार मोहंती तथा जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के नोडल अधिकारी एनएस ठाकुर को सुव्यवस्थित तरीके से खाद का वितरण तथा निर्धारित दर पर विक्रय सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया है।
निगम अध्यक्ष श्री चंद्राकर ने अधिकारियों से फोन पर बात कर खाद की उपलब्धता की जानकारी ली तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कृषि उपसंचालक अमित कुमार मोहंती ने श्री चंद्राकर को बताया कि जिले में यूरिया खाद की पर्याप्त उपलब्धता है। शनिवार को 1000 टन यूरिया खाद पहुंची है तथा रविवार को और 1000 टन यूरिया खाद मिल जाएगी। श्री मोहंती ने बताया कि यूरिया की रेक आते ही ट्रकों से जिले की विभिन्न सोसायटियों में भंडारण किया जा रहा है। खाद लेकर जा रहे इन ट्रकों के साथ कृषि विभाग के अधिकारी भी जा रहे हैं और मौके पर खड़े होकर ट्रक से ही किसानों को निर्धारित दर पर खाद वितरण करा रहे हैं। खाद पहुंचने की सूचना पर किसानों की भीड़ जुट रही है, ऐसी स्थिति में सभी जरूरतमंद किसानों को खाद मिले इसकी व्यवस्था भी बनाई जा रही है। अब सोसायटियों सहित निजी संस्थानों में भी यूरिया का पर्याप्त भंडारण हो जाएगा। फिर भी विभाग चौकन्ना है। निगम अध्यक्ष श्री चंद्राकर ने कहा है कि खाद की जमाखोरी, कालाबाजारी या ओवर रेट पर बिक्री की शिकायत नहीं होनी चाहिए, यदि होती है तो सख्त कार्रवाई की जाए।

Ravindra Vidani

सम्पादक रविन्द्र विदानी 7587293387, 9644806708

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!