छ ग प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के प्रवक्ता बने विनोद चन्द्राकर

महासमुन्द। लगातार प्रदेश सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने व क्षेत्र में लगातार सक्रियता से संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर का प्रदेश में कद बढ़ा है। लिहाजा छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर को छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग का प्रवक्ता नियुक्त किया है। इस नियुक्ति पर संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने छग कांग्रेस के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, छग कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया, प्रदेशाध्यक्ष मोहन मरकाम, प्रभारी मंत्री चंद्रशेखर शुक्ला सहित हाईकमान का आभार जताते हुए कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है उस पर वे खरा उतरने का हरसंभव प्रयास करेंगे। मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेेस कमेटी के प्रभारी महामंत्री चंद्रशेखर शुक्ला ने प्रदेशाध्यक्ष मोहन मरकाम के आदेशानुसार छत्तीसगढ़ के पांच विधायकों को छग प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग में प्रवक्ता नियुक्त किया है। जिसमें संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर का नाम भी शामिल हैं। जारी आदेश में कहा गया है कि संसदीय सचिव श्री चंद्राकर कांग्रेस की रीति नीति, सिद्धांतों पर चलते हुए राज्य सरकार की उपलब्धियों सहित केंद्र सरकार की विफलताओं को प्रभाढी ढंग से मीडिया के माध्यम से आम जनता तक पहुंचाने प्रयास करेंगे। जैसे ही संसदीय सचिव श्री चंद्राकर की नियुक्ति की खबर जिला मुख्यालय में मिली वैसे ही उनके समर्थकों व कांग्रेस पदाधिकारियों में हर्ष व्याप्त है और श्री चंद्राकर को बधाई देने का सिलसिला दिनभर चलता रहा। गौरतलब है कि संसदीय सचिव श्री चंद्राकर लगातार क्षेत्र में सक्रिय रहकर आम जनता के बीच प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को पहुंचा रहे हैं। केंद्र सरकार की विफलताओं को लेकर अक्सर वे मुखर रहते हैं। सोशल मीडिया में भी उनकी सक्रियता होने के साथ काफी लोकप्रिय हैं। इसी के मद्देनजर संसदीय सचिव श्री चंद्राकर को हाईकमान ने प्रदेश प्रवक्ता की कमान सौंपी है। इधर संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने अपनी नियुक्ति पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेशाध्यक्ष मोहन मरकाम, प्रभारी मंत्री चंद्रशेखर शुक्ला सहित हाईकमान का आभार जताते हुए कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है उस पर वे खरा उतरने का हरसंभव प्रयास करेंगे।