पर्यटन को बढ़ावा देने ईको कोडार पर्यटन जलाशय का विनोद चन्द्राकर ने किया शुभारंभ,कलेक्टर-डीएफओ की मेहनत लागी रंग, पर्यटन स्थल पर मिलेगा सैलानियों को छत्तीसगढ़ी व्यंजन
महासमुन्द। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के इच्छा अनुरूप आज ईको कोडार पर्यटन जलाशय का शुभारंभ छत्तीसगढ़ राज्य के संसदीय सचिव विनोद चन्द्राकर के हाथों करा दिया गया है। महासमुन्द जिला कलेक्टर डोमन सिंग और वन विभाग के डीएफओ पंकज राजपूत के दृढ इच्छा शक्ति ने क्षेत्र की जनता को एक नया ईको कोडार पर्यटन जलाशय के रूप में दिया जा रहा है। जहां मनोरंजन के लिए नौकाविहार, छत्तीसगढ़ी व्यंजन गढकलेवा में मिलेगा सैलानियो को चीला, फरा, डेडरी, खुरमी। इतमिनान से परिवार के साथ दिन भर समय बीताने के लिहाज से प्रकृति के विहंगम दृश्यों के साथ इस ईको कोडार जलाशय होगी सुविधाएं। ईको जलाशय पर्यटन स्थल के प्रारंभ होने से स्थानीय लोगों को मिलेगा रोजगार, महिला समितयों को सैलानियों के व्यंजन की जिम्मेदारी देकर महिला सशक्तिकरण को दिया जायेगा बढ़ावा। आने वाले दिनों में पूरे जिले के पर्यटन स्थल और प्राकृतिक रूप से विराजमान देव स्थल तक सैलानियों के भ्रमण लिए शुरू की जायेगी अन्य सेवाएं।
गौरतलब है कि महासमुन्द से लगभग 15 किलोमीटर दूर और रायपुर से लगभग 60 किलोमीटर दूर इस कोडार जलाशय को पर्यटन के हिलाज से एक बड़ा मनोरम स्थल के रूप में देखा जा रहा है। महासमुन्द जिले के भीतर प्रवेश करते ही एनएच 53 में कुहरी पड़ाव में स्थिल बने कोडार जिरो डेम को अब ईको कोडार पर्यटन जलाशय बना दिया गया है। महासमुन्द जिले में प्रवेश करते ही बिरकोनी की प्रसिध्द चंडी मंदिर के दर्शन कर ईको कोडार जलाशय में नवका विहार और जलाशय के किनारे प्राकृतिक रूप से बने वन, जंगल, पहाड़ो का अदभुत नजारा होगा। इस पर्यटन स्थल में को वन विभाग ने इस मनमोहक नजारे को और पर्यटन के लिए पहुंचने वाले सैलानी परिवारों के लिए विभिन्न तरह के मनोरंजन के लिए खेल, विश्राम करने के लिए तंभी के बने घर, ठंड के दिनों में रात्रि कालिन के लिए अलाव सहित अन्य बेहतरीन तरिके से सुविधाओं तो उपलब्ध करा कर। इस ईको कोडार जलाशय पर्यटन स्थल की शुरूआत जिला प्रशासन और वन विभाग ने प्रारंभ कर दी है।
ईको कोडार जलाशय की शुभारंभ संसदीय सचिव विनोद चन्द्राकर ने की उनके साथ जिला पंचायत अध्यक्ष उषा पटेल मौजूद थी। ईको कोडार पर्यटन जलाशय में चलने वाले जल परी की सैर विधायक, कलेक्टर, एसपी और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने लिए। उद्घाटन अवसर पर विधायक ने पर्यटन के लिए पहुंचने वाले सैलानियों के लिए 10 लाख की लागत से भवन बनाने की बात कही है। वहीं जिला पंचायत की अध्यक्ष उषा पटेल ने अन्य सुविधाओं के लिए सभी तरह की सहयोग की बात कही है।