जिला जेल में लूट मामले में विचाराधीन बंदी रायपुर डीकेएस अस्पताल से फरार

महासमुंद। महासमुंद जिला जेल में लूट मामले में विचाराधीन बंदी कल सुबह रायपुर डीकेएस अस्पताल से फरार हो गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार विचाराधीन बंदी आज समाचार लिखते तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। बताया जा रहा है उसके हाथ में हथकड़ी थी, जिसे निकालकर वह अस्पताल से भाग निकला। पुलिस बंदी की पतासाजी में जुट गई है। रायपुर गोलबाजार थाने में भी उसके खिलाफ अपराध दर्ज कराया गया है।
महासमुंद जिला जेल के सहायक जेलर आरएस सिंह ने बताया कि डीकेएस अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती धनी राम पिता सरजू घृतलहरे, जाति सतनामी, उम्र 26 साल, साकिन देवगांव, थाना खरोरा जिला रायपुर, अस्पताल से फरार हो गया है। वह महासमुंद जिले के तुमगांव थाने में अपराध क्रमांक 141-20, धारा 394 के तहत लूट के एक मामले में विचाराधीन बंदी था। उसे महासमुंद जेल में कमर दर्द की शिकायत थी जिसके इलाज के लिए उसे रायपुर डीकेएस अस्पताल में भर्ती किया गया था। आज गुरूवार को उसका आपरेशन था लेकिन कल बुधवार को पहट ही वह फरार हो गया है। महासमुंद जिला जेल से तीन प्रहरियों को उक्त बंदी की सुरक्षा के लिए तैनात किया गया था। रात में एक प्रहरी ड्यूटी पर तैनात था, इसके बावजूद बंदी फरार हो गया। फरार बंदी की पतासाजी रायपुर पुलिस द्वारा भी की जा रही है। बहरहाल अभी तक वह फरार है, महासमुंद और रायपुर दोनों जिले की पुलिस उसकी तलाश कर रही है। महासमुंद एडीशनल एसपी मेघा टेम्भुरकर के मुताबिक अभी तक फरार आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है।