महासमुंद टाइम्ससामाजिक

शासन की अनदेखी अब नहीं करेंगे बर्दास्त_सर्व रविदासिया समाज

रायपुर। छत्तीसगढ़ सर्व रविदासिया समाज ने रायपुर के आमापारा में समाज जोड़ो कार्यक्रम का आयोजन प्रोफेसर डॉ. के. एल. टांडेकर अध्यक्ष छ. गढ़. सर्व रविदास समाज और मेहर समाज के अध्यक्ष खेमराज की अध्यक्षता में एक बैठक आहूत की गई। बैठक में रविदासिया समाज के सभी पंथ के लोग उपस्थित हुए। बैठक में समाज को गति प्रदान करने हेतु चर्चा की गई।

गौरतलब है कि पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश में रविदासिया समाज की जनसंख्या 15 से 16 लाख की है, इतने बड़े तादात में होने के बावजूद छत्तीसगढ़ राज्य बनने उपरांत लगातार रविदासया समाज की अनदेखी की जा रही है। बैठक में राजनीतिक पार्टियों द्वारा रविदासिया समाज की अनदेखी पर सभी ने आक्रोश व्यक्त कर शासन में अपनी जगह सुनिश्चित करने पर बल दिया है। बैठक में आगामी दिनों में होने वाले नागरिक निकाय चुनाव और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भागीदारी पर चर्चा की गई।

बैठक में प्रदेश महासचिव राकेश मेहर, सर्व रविदास समाज कार्यकारीअध्यक्ष धर्मेंद्र चौरे, विजय मेहरा प्रांतीय महासचिव रामेश्वर राठौर, धर्म गुरु प्रचारक के. आर पैगवार, बालाराम कोलते, प्रांतीय सचिव महेश चौहान, कोषाध्यक्ष आर. पी. लाँझकर, तुलसी दौड़िया पूर्व चर्मशिल्प बोर्ड, योगराज जगने जिला अध्यक्ष राजनांदगांव, निरंजन पठारी, किशन लाल अत्रि, के. आर. पैगवार , राकेश मेहर, नरेश लदेर, अरविन्द कुम्भरे उपाध्यक्ष जिला रायपुर, ऋषभ टांडेकर कोषाध्यक्ष जिला रायपुर एवं महिला शक्ति के रूप में रानी बघेल प्रदेश अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ मेहर समाज एवं बिलासपुर जिला अध्यक्ष अहिरवार समाज दुर्गा अहिरवार की विशेष रूप से उपस्थित रहे।

बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं ने समस्त घटको का उदेश्य सामाजिक एकता बनाकर एक जुट होकर छग सर्व रविदास समाज के बैनर तले समस्त रविदास को मानने वालों को पहचान एक मंच एक संगठन के द्वारा शासन प्रशासन को अपनी एकता, एक जुटता दिखाने। सर्व रविदास समाज ने भविष्य में समस्त लंबित मांगों को लेकर मुख्यमंत्री और राज्यपाल से मिलने का निर्णय लिया है, साथ ही सामाजिक मांगे पूरी ना होने पर धरना, प्रदर्शन और जरूरत पड़ने पर विधानसभा घेराव का भी निर्णय लिया है। उक्त बैठक की जानकारी बालाराम कोलते ने प्रेसविज्ञति के माध्यम से दी है।

Ravindra Vidani

सम्पादक रविन्द्र विदानी 7587293387, 9644806708

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!