महासमुंद। छत्तीसगढ़ शासन के आदेशनुसार प्रतेयक आगनबाड़ी केंद्र में 7 जुलाई से 16 जुलाई तक वजन त्यौहार मनाया जा रहा है इसी क्रम में वार्ड नं 26 पंचशील नगर के आगनबाड़ी केंद्र में 0 से5 वर्ष के बच्चों व किशोरी बालिकाओ का वजन लिया गया। वजन त्योहार में एक साथ मनाने का यह उद्देश्य है कि क्या स्थिति है कुपोषण स्तर की। इस त्योहार में किशोरी बालिकाओ पर विशेष ध्यान है क्योंकि वह भावी माता है। इसलिए किशोरी बालिकाओ का हीमोग्लोबिन टेस्ट ऊँचाई व वजन मापा जा रहा है साथ ही बच्चों का उचाई व वजन लिया जा रहा है इससे बच्चे के वजन की स्थिति मालूम होगी अगर बच्चा उचाई के अनुसार कम वजन का होता है तो उसे अस्पताल की स्वास्थ सेवा देकर सामान्य करते है। वार्ड के पार्षद मनीष शर्मा ने वार्ड वासियो से अपील की है कि वजह अवश्य रूप से कराए और अपने बच्चे की स्तर की जानकारी ले किसी कारण वश अगर उपस्थित नही हो पाते है तो जहा पर भी नजीदीकि आगनबाड़ी केंद्र है वहाँ वजन अवश्य कराये। एल्डरमेन योजना सिंह ने किशोरी बालिकाओ को पोष्टिक आहार लेने की समझाइस दी। समय पर जो टिका है उसे लगवाए। पूर्व पार्षद शुभ्रा शर्मा ने आये हुए पालकगण को कोरोना टीका शत प्रतिशत लगवाने की अपील की। इस कार्यक्रम में मुख्य रुप से आगनबाड़ी कार्यकर्ता सुधा रात्रे उषा बघेल सरोजनी मानिकपुरी कुसुम नामदेव ललिता नंदे योगिता बरवड़ हेमा पटवा विनती शर्मा व वार्ड वासी उपस्थित थे