नपाध्यक्ष के बजट को कृष्णा ने कहा सपने दिखाने वाला बजट
महासमुन्द । नगर पालिका में सत्तारूढ़ भाजपा अध्यक्ष द्वारा प्रस्तुत बजट पूर्व की तरह शहर के जनमानस को विकास के सुनहरे सपने से पुनः परिचित कराया गया है l शासन के अविरल सहयोग के बावजूद विकास कार्यो को धरातल में उतारने की पालिका अध्यक्ष की अक्षमता के चलते हुआ शहर में बजट को लेकर आक्रोश की स्थिति के प्रति बनी हुई है उक्त बातें प्रेस विज्ञप्ति में महासमुन्द पालिका उपाध्यक्ष कांग्रेस नेता कृष्ण कुमार चंद्राकर ने कही l
श्री चंद्राकर ने कहा कि जिस विकास रूपी व्यापक सोच लेकर मुख्यमंत्री श्री बघेल मंत्री श्री डहरिया प्रदेश के नगरीय निकाय क्षेत्रो में विकास कार्यो की योजनाओं को मंजूरी देकर अमलीजामा पहनाने में लगे उसके ठीक विपरीत महासमुन्द भाजपा पालिका अध्यक्ष अपनी तुगलकी नीतियों के चलते उन विकास कार्यो की योजनाओं के क्रियान्वयन में उदासी पूर्वक कार्यरत है l जिसके चलते विकास अवरुद्ध है l पूर्व के पालिका बजट में व्यवस्थित पार्किग , सुव्यवस्थित सब्जी बाजार , सर्व सुविधायुक्त बसस्टैंड चौपाटी का वादा पालिका अध्यक्ष द्वारा किया गया वर्तमान में भी ऐसे सपने नए कलेवर के साथ पुनः प्रस्तुत किए गए है जिसकी सत्यता से जनमानस परिचित है l
श्री चंद्राकर ने आगे कहाँ की पालिका अध्यक्ष अपने 2 वर्षो के कार्यकाल जिन कार्यो की उपलब्धियों का बखान करते है उन कार्यो की नींव पूर्व के कांग्रेस शासन काल मे रखी गई सिर्फ लोकार्पण वर्तमान अध्यक्ष द्वारा किया जा रहा है
श्री चंद्राकर ने आगे कहाँ की बजट में जिन कार्यो को सम्मलित किया गया है वर्तमान अध्यक्ष शासन व क्षेत्रिय जनप्रतिनिधियों के सामंजस्य से क्रियान्वयन का सार्थक प्रयास करे जिससे जन मानस को बजट के वादों को सपनो से सत्यता लगे l