क्राइम

वेस्ट बंगाल की ट्रक में 2 क्विंटल गांजा छोड़ तस्कर हुए फरार, ट्रक से 52 लाख के गांजा जप्त

महासमुन्द। जिले के कोमाखान थाने के टेमरी चौकी में कोमाखान पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही थी, इसी दौरान वेस्ट बंगाल की वाहन क्रमांक डब्लु बी 23 सी 5236 ओडिसा की तरफ से महासमुन्द जिला में प्रवेश कर रही थी। जिसे कोमाखान पुलिस ने वाहन को रोकने का प्रयास किया। लेकिन ड्राइवर ने चेकपोस्ट से वाहन आगे बढ़ा दी। कोमाखान पुलिस ने वाहन का पीछा किया। पुलिस ट्रक के ड्राइवर कंडक्टर को पकड़ पाते, इससे पहले दोनों आरोपी रात के अंधेरे का फायदा उठा कर जंगल के रास्ते फरार हो गए। पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में लेकर तलाशी ली। ट्रक में पानी की खाली टंकी सिंटेक्स भारी हुई थी। जिसकी तलाशी लेने पर सिंटेक्स की टंकियों में 2 क्विंटल 60 किलो गांजा 52 लाख कीमत की पुलिस ने बरामद कर। ट्रक को अपने कब्जे में लिया है। कोमाखान पुलिस ने ट्रक के मालिक का पता लगाया लिया है। ट्रक का मालिक रमाकांत पांडे पिता त्रिलोकीनाथ पांडे हिमनगर दानकुनी हुगली वेस्ट बंगाल निवासी है। पुलिस ने ट्रक मालिक के खिलाफ एन डी पी एस की धारा 20 (खा) मामला दर्ज कर आपरोपियो को गिरफ्तार करने टीम वेस्ट बंगाल रवाना कर दी है। उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी सिद्धेस्वर प्रताप सिंह, रनसाय मिरी, सेवाराम ध्रुव, कृष्णा पटेल, संतोष सवरा, तोषराम दिवान, बिंटू हरबंश, शशि दिवान, सरफुद्दीन अंसारी शामिल थे।

Ravindra Vidani

सम्पादक रविन्द्र विदानी 7587293387, 9644806708

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!