संसदीय सचिव ने क्यों लगाई स्वीमिंग पूल में छलांग… कहा
महासमुंद। स्विमिंग पूल में छलांग लगाने की तमन्ना अब पूरी हो जाएगी। संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने नवनिर्मित स्वीमिंग पूल का शुभारंभ करने के साथ ही तैराकी का लुत्फ उठाया। इस दौरान उन्होंने कहा कि आधुनिक संसाधनों का प्रयोग कर स्विमिंग पूल को तैराकों के लिए बेहतरीन स्तर का बनाया गया है।
तैराकी के शौकीन और तैराकी के प्रशिक्षण में रुचि रखने वालों के लिए शहर में साढ़े तीन करोड़ की लागत से नवनिर्मित स्विमिंग पूल आम जनता के लिए प्रारंभ होने जा रहा है। आज शुक्रवार को संसदीय सचिव व विधायक श्री चंद्राकर ने स्वीमिंग पूल का शुभांरभ किया। इसके पूर्व उन्होंने तैराकी के लिए अपना रजिस्ट्रेशन भी कराया। इस दौरान उन्होंने कहा कि भविष्य में यहां से प्रशिक्षित होकर निकले तैराक अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाएंगे। संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने स्वीमिंग पूल तक सीसी रोड निर्माण की ओर कलेक्टर नीलेश क्षीरसागर का ध्यानाकर्षित भी कराया जिस पर कलेक्टर ने उचित पहल करने की बात कही। डीएफओ पंकज राजपुत ने यहां के कोच व सुविधाओं के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि स्विमिंग पूल सुबह छह बजे से पौने दस बजे तक तथा शाम चार बजे से पौने आठ बजे तक खुला रहेगा। सुबह नौ बजे से पौने दस बजे तक महिलाओं के लिए रहेगा। इस दौरान प्रमुख रूप से नगरपालिका अध्यक्ष राशि महिलांग, जनपद अध्यक्ष यतेंद्र साहू, मंडी अध्यक्ष हीरा बंजारे, जिला पंचायत उपाध्यक्ष लक्ष्मण पटेल, बीज अनुसंधान समिति के संचालक दाउलाल चंद्राकर, जिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष डा रश्मि चंद्राकर, महामंत्री संजय शर्मा, ममता चंद्राकर, लता चंद्राकर सहित पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह, डीएफआ पंकज राजपुत सहित अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।