महासमुंद टाइम्सशिक्षासामाजिक

…जिंदगी नहीं मिलेगी दोबारा

महासमुंद। महासमुंद पुलिस द्वारा शंकराचार्य सभागार महासमुंद में यातायात जन जागरूकता कार्यक्रम जिंदगी मिलेगी ना दोबारा का शुभारंभ किया। यातायात दुर्घटनाओं रोड एक्सीडेंट आदि में हो रही मृत्यु के संबंध में बताया गया। यातायात जीवन सुरक्षा की दृष्टि से एक नियमबद्ध प्रक्रिया है, ताकि किसी भी शहर का यातायात सुव्यवस्थित रह सके। इस कारण यातायात नियमों का पालन करके सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखना हम सभी का दायित्व है, क्योंकि छोटी सी भी गलती हो जाने से किसी भी प्रकार की दुर्घटना हो सकती है । यातायात के नियमों के पालन के अभाव में किसी की भी जान जा सकती है, जिसका खामियाजा परिवार के लोगों को भुगतना पड़ सकता है। इसके साथ ही यातायात के नियमों का पालन करने से ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात पायी जा सकती है।

पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने अपने वक्तव्य में कहा कि विश्व मे सबसे अधिक मृत्यु लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने से दुर्घटना और रोड एक्सीडेंट होती है। कार्यक्रम में उपस्थित  नागरिकों को बच्चों, मीडिया कर्मी युवा पत्रकार साथियों को यातायात नियमों का पालन करने व अन्य लोगों को जागरूक करने कहा गया। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मैं केवल आप लोगों से दो शपथ लेना चाहता हूं जोकि मैं शपथ लेता हूं कि मेरी मौत का कारण मैं नही रहूंगा, मैं शपथ लेता हूं कि मैं किसी और के मृत्यु का कारण नही बनूँगा और सभी लोगों को शत-प्रतिशत यातायात नियमों का पालन करने करे।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अग्नि चंद्राकर अध्यक्ष छत्तीसगढ़ कृषि एवं बीज विकास निगम द्वारा भी पुलिस अधीक्षक के जिंदगी मिलेगी ना दोबारा अभियान की सराहना करते हुए कहा की पुलिस यातायात नियमों का पालन करने के लिए इसलिए कहती है ताकि आप ही का जीवन सुरक्षित हो सके वो आपके लिए ही है इसलिए यातायात नियमो का पालन करे।

कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि  रश्मि चंद्राकर द्वारा भी यातायात नियमों का पालन करने को कहा और स्वयं को बदलने को कहा और कहा कि हम जब स्वयं बदलेंगे तभी लोगों से बदलने की उम्मीद रख सकेंगे मंच पर कार्यक्रम के अतिथि जिला कलेक्टर  नीलेश क्षीरसागर ने अपने वक्तव्य में कहा की मैं बचपन से ही हेलमेट पहनकर ही गाड़ी चलाता हूं। जब मैं आज तक ऐसा नहीं रहा कि मैं कभी बिना हेलमेट के मोटरसाइकिल चलाया हूं और जब भी हेलमेट ना पहनू उस समय लगता है कुछ अहम चीज छूट गई है उन्होंने कहा कि यातायात नियमों को अपनी आदत बना ले आम लोगों से उन्होंने भी अपील की यातायात नियमों का शत-प्रतिशत पालन करें और अपनी जिंदगी और दूसरों की जिंदगी बचाने में सहयोग करें।  जिला पंचायत सीईओ एस आलोक सर ने भी अपना वक्तव्य देकर लोगों से अपील की कि वह भी अधिक से अधिक यातायात नियमों का पालन करें और वहां से उन पुलिस की सराहनीय कदम को काफी सराहा।

उक्त कार्यक्रम में छालीवुड कलाकार पद्मश्री अनुज शर्मा उपस्थित रहे जिन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि मैं भी अक्सर अपने कार्यक्रमों के लिए दिन रात कभी भी गाड़ियों में सफर करता हूं लेकिन मैं जब भी सफर करता हूं तो यातायात नियमों का पालन जरूर करता हूं आप सभी यातायात नियमो का पालन करे।

कार्यक्रम में यातायात में आरक्षक द्वारा यातायात के नियमों के पालन की जानकारी दी गई। कार्यक्रम पश्चात मंचस्थ अतिथियों को पुलिस अधीक्षक  द्वारा मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया वह नई । मिले तोला दोबारा मानुष चोला गीत को लांच करने पश्चात मोटर रैली जिन्हें जन जागरूकता लाने हेतु पूरे शहर में रवाना किया गया।

यह अभियान  पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव गिरिपुंजे व जिले के सभी राजपत्रित अधिकारियों के मार्गदर्शन में समस्तथाना व चौकी प्रभारियों द्वारा चलाया जाएगा ताकि जिले के सभी व्यक्तियों तक यातायात नियमों की जानकारी पहुंच सके कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  अग्नि चंद्राकर अध्यक्ष कृषि बीज विकास निगम छत्तीसगढ़ सरकार, विशिष्ट अतिथि पद्मश्री अनुज शर्मा, विशिष्ट अतिथि  रश्मि चंद्राकर जी जिला अध्यक्ष कांग्रेस पार्टी विशिष्टअतिथि जिला दंडाधिकारी एवं कलेक्टर  नीलेश क्षीरसागर जिला पंचायत सीईओ आलोक  जिला वन मंडल अधिकारी  पंकज सिंह राजपूत व एवं जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारी व यातायात पुलिस के जवान व अन्य पुलिस अधिकारी कर्मचारी, मीडिया, जय हिंद कॉलेज श्री बालाजी कॉलेज नर्सिंग कॉलेज शासकीय गोलछा बाई उच्चतर माध्यमिक विद्यालय स्वामी आत्मानंद स्कूल के प्राचार्य वअन्य स्कूल के प्राचार्य व बच्चे आदि भी उपस्थित रहे ।

Ravindra Vidani

सम्पादक रविन्द्र विदानी 7587293387, 9644806708

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!