शकुंतला फाउंडेशन ने कैंसर जांच शिविर से महिलाएं हुए लाभान्वित
रायपुर। आज के दौर में महिलाओं की बढ़ती जिम्मनेदारी के चलते महिलाएं अपने आप पर ध्यान नहीं दे पाती है और कई तरह की बीमारियों से ग्रस्त होते जा रही है। शकुंतला फाउंडेशन ने महिलाओं और बच्चों के स्वस्थ को लेकर लगातार काम कर रही है। इसी परिपेक्ष में शकुंतला फाउंडेशन छत्तीसगढ़ द्वारा जागरूकता अभियान और कैंसर जांच शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इस मुहिम में रायपुर के मुख्य पोस्ट आफिस जयस्तंभ चौक में शकुंतला फाउंडेशन छत्तीसगढ़ और बाल्को कैंसर अस्पताल नया रायपुर के संयुक्त तत्वावधान में विशाल निःशुल्क कैंसर जांच शिविर आयोजित किया गया, जिसमें रायपुर की सभी पोस्ट आफिस शाखाओं में सेवारत महिलाकर्मियों की जांच कराई गई साथ ही पुरुष कर्मचारियों का भी सामान्य चेकअप कराया गया। जांच शिविर में मेमोग्राफी,पेप स्पीयर, मधुमेह,बी पी आदी जांच की सुविधाएं उपलब्ध रही बढी संख्या में जांच कराई गई। संस्था प्रमुख स्मिता सिंह, वरिष्ठ होम्योपैथी चिकित्सक डॉ अनुश्री पाठक, सुषमा बग्गा, गायत्री मिश्रा, गोविन्द अग्रवाल, प्रीति रानी की सराहनीय भूमिका रही।शिविर में डॉ ऐश्वर्या ,प्रेमदा साहू , संजना साहू, विजेन्द्र साहू इंदिरा साहू , सिद्धार्थ सक्सेना आदि बाल्को की टीम उपस्थित रहीं। पोस्ट आफिस के सभी कर्मचारियों ने संस्था का आभार व्यक्त किया।