कांग्रेस कोर कमेटी ने अंकित बागबाहरा का निष्कासन सर्व सहमति से किया पारित
महासमुंद-जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ.रश्मि चन्द्राकर की अध्यक्षता में जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी एवं ब्लॉक अध्यक्षों की एक आवश्यक बैठक आहूत की गई, जिसमें अंकित बागबहरा के द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से जाति सूचक अमर्यादित टिप्पणी को आगे बढ़ाने का कार्य किया गया, के संदर्भ में विभिन्न सामाजिक संगठनों के द्वारा अंकित अग्रवाल के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की गई।
बैठक में जिलाध्यक्ष द्वारा कांग्रेस की रीति नीति का उल्लेख करते हुए कहा गया कि कांग्रेस पार्टी एक प्रभावशाली राजनीतिक दल है इसे इसमें किसी भी प्रकार की अनुचित बातों के लिए कोई स्थान नहीं है। चूंकि अंकित बागबहरा ने अमर्यादित टिप्पणी करते हुए जाति विशेष के विरुद्ध अनर्गल टिप्पणी को आगे बढ़ाने का कार्य किया है, जो अनुचित है एवं इसमें पार्टी की छवि को नुकसान होता है एवं आपसी भाईचारा का सौहार्दपूर्ण वातावरण खराब होता है इस प्रकार की टिप्पणी किसी भी व्यक्ति अथवा कांग्रेस जनों के द्वारा की जाती है तो उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा एवं पार्टी की छवि को नुकसान ना हो इस कारण करवाई करना उचित है।
अतः अंकित बागबहरा को बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लेते हुए जिलाध्यक्ष के द्वारा निष्कासन की कार्यवाही की गई उक्त निर्णय से प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम, एवं प्रभारी महामंत्री चंद्रशेखर शुक्ला, जिला संगठन के प्रभारी महामंत्री कन्हैया अग्रवाल, के अतिरिक्त जिले के विधायक विनोद सेवनलाल चन्द्राकर, द्वारकाधीश यादव, देवेंद्र बहादुर सिंह, किस्मत लाल नंद के जानकारी में निर्णय को लाया गया व सहमति ली गई एवं ब्लॉक के समस्त अध्यक्षों की सहमति लेते हुए कोर कमेटी में सर्वसम्मति से निष्कासन का निर्णय पारित किया गया.