जुझारु आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ का हल्ला बोल
9 जुलाई को होगा राजधानी में राज्य स्तरीय आंदोलन
महासमुंद_छत्तीसगढ़ जुझारू आंगनबाड़ी सहायिका कल्याण संघ और आंगनबाड़ी एवम सहायिका सीटू के संयुक्त तत्वावधान में 8 सुत्रीय मांगों को लेकर पटवारी कार्यालय के सामने निश्चित कालीन आज से 2 दिवसीय धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।
गौरतलब है कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने अपने 8 सूत्रीय मांगों में छत्तीसगढ़ सरकार ने अपने जनघोषणा पत्र में किए वादे शासकीय कर्मचारी घोषित कर कलेक्टर दर देने की घोषणा पूरी करे। मासिक पेंशन, सेवा निर्वित्त होने पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को 5लाख और सहायिकाओं को 3लाख देने की मांग की है। वहीं महिला बाल विकास विभाग में सुपर वाइजर के रिक्त पद पर 25 प्रतिशत भर्ती की बाध्यता को समाप्त कर शत प्रतिशत बिना उम्र बंधन के भर्ती की जाने की मांग की है, और मिनी आंगनबाड़ी को पूर्ण आंगनबाड़ी करने की मांग। प्रदेश भर में रिक्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को भर्ती करने की मांग। इंटरनेट पर किए जाने वाले कामों के लिए नेट पैक रिचार्ज की मांग साथ ही राज्य शासन के मानदेय को केंद्र शासन की तरह ऑनलाइन करने की मांग की गई है।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने जानकारी दी है की आज दिनभर प्रदर्शन के बाद कल 8 जुलाई को रैली निकाल कर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपेंगे। 9 जुलाई को पूरे जिले के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता राजधानी रायपुर पहुंच कर प्रदेश व्यापारी आंदोलन में सारिख होंगे। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने कहा है के अगर प्रदेश की सरकार उनकी जायज मांगो को नहीं मानी तो पूरे प्रदेश की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका आंगंगबाड़ी बंद कर अनिश्चित कालीन हड़ताल में जाने मजबूर होंगी और इसकी सारी जिम्मेदारी प्रदेश की भूपेश सरकार की होगी।