पंचशील वार्ड में वजन त्यौहार मनाया गया, जिले के आधिकारी हुए शामिल
महासमुंद। छत्तीसगढ़ शासन के मंशानुरूप महासमुंद जिले में एक अगस्त से जिले के सभी 5 ब्लाकों के आंगनबाड़ी केंद्रों में 13 अगस्त तक वजन त्यौहार मनाया जा रहा है। सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में शून्य से 6 वर्ष के बच्चों का वजन और ऊंचाई की माप आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा किया जा रहा है। आज इसी परिपेक्ष में महासमुंद नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड नम्बर 26, पंचशील नगर के आंगनबाड़ी केन्द्र में वजन त्यौहार का आयोजन किया गया था। आंगनबाड़ी पहुंचने वाले 75 बालक बालिकाओं का वजन कर ऊंचाई नापी गई।
गौरतलब है कि वार्ड 26 के पंचशील नगर में वजन त्यौहार के कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास विभाग के ज्वाइन डायरेक्टर अर्चना राणा, जिला कार्यक्रम अधिकारी समीर पांडे, परियोजना अधिकारी शैल नाविक और सतरूपा भोइ पहुंचे थे। महिला बाल विकास विभाग से पहुंचे अधिकारियों ने आंगनबाड़ी में उपस्थित बच्चों और पलकों से वजन त्यौहार पर विस्तृत चर्चा की, साथ ही बच्चों के लालन पालन और उनके रख रखाव पर पालकों को बताया गया की अगर बच्चा गंभीर कुपोषित है, तो उसके खान-पान में क्या विशेष बदलाव की आवश्यकता है जिसे बच्चे को सुपोषित किया जा सके और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से कैसे मदद ली जा सके इस विषय में विस्तार से जानकारी दी गई। उपस्थिति आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और महिला बाल विकास के अधिकारियों ने कुपोषित बच्चों के लिए पालकों को जानकारी दी कि प्रतिदिन 5 से 6 बार मुनगा, पालक, हरी सब्जियां, फल आम, गाजर, पपीता नियमित रूप से खिलाने की समझाइश दी। कार्यक्रम में यह भी जानकारी दी गई कि अगर बच्चा पीला जैसे रोग की श्रेणी में है तो उसे फोजिया फल, दूध, अंडा मछली खिलाने की सलाह दी गई। आज के कार्यक्रम में वार्ड की पूर्व पार्षद शुभ्रा शर्मा, कार्यकर्ता सुधा रात्रे, किरीत सोनी, ललिता नंदे, कुसुमलता नामदेव, सहायिका उषा बघेल, द्रोपति साहू व बड़ी संख्या में वार्ड के नागरिक उपस्थित रहे थें।